आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको सुरभि गौतम IAS का जीवन परिचय (Surabhi Gautam IAS Biography in Hindi)- के बारे में बतायेगे । सुरभि गौतम जो की विश्वविद्यालय टॉपर होने के साथ ही साथ एक आईएएस अधिकारी भी है । वो स्वर्ण पदक विजेता भी है । उन्होंने 2016 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में 50 वीं रैंक प्राप्त किया था । आज के समय में सुरभि गौतम गुजरात के वडोदरा में सहायक कलेक्टर के पद पर कार्यरत है ।

UPSC एग्जाम क्लियर करना आसान काम नहीं होता इसके लिए सब कुछ त्यागना पड़ता हैं, कई घंटों तक पढ़ना पड़ता है । और मेहनत करके इस बात को साबित किया जाता है की यदि आप ठान लो तो कुछ भी असम्भव नहीं है ।
आप सभी जान कर हैरान हो जायेगे सुरभि जी ने जिन भी परीक्षा को अटेम्प किया उसको पास किया है ।
उनके जीवन परिचय को पूरा इस पोस्ट के माध्यम से पढ़े । अपने पिछले पोस्ट में मैंने आपको श्रुति शर्मा (IAS) का जीवन परिचय को बताया था । उम्मीद करते है आपने उस पोस्ट को भी जरूर पढ़ा होगा ।
Surabhi Gautam IAS Biography in Hindi
नाम (REAL – Name) | सुरभि गौतम |
पूरा नाम (Full- Name) | सुरभि गौतम |
निक नाम (Nick – Name) | सुरभि |
पेशा (Profession) | आईएएस ऑफिसर (IAS OFFICER) |
प्रसिद्ध (Famous For) | यूपीएससी रैंक 50 (2016) |
जन्म का साल (BIRTH YEAR) | वर्ष 1993 |
उम्र (Age) | 30 वर्ष (साल 2023 तक) |
जन्म स्थान (Birth Place) | अमदरा गांव, सतना जिला, मध्यप्रदेश |
शिक्षा (Education) | बी.टेक (B TECH) |
स्कूल (School) | मध्यप्रदेश बोर्ड स्कूल |
कॉलेज (College) | इंजीनियरिंग कॉलेज भोपाल |
राशि (Zodiac Sign) | NOT KNOWING |
हाइट (Height) | 5 फीट 5 इंच |
वजन (Weight) | 58 KG |
बालों का रंग (Hair Colour) | काला (BLACK) |
ऑंखो का रंग (Eye’s Colour) | काला (BLACK) |
धर्म/जाति (Religion/Caste) | हिंदू/ब्राह्मण |
नागरिकता (Nationality) | INDIAN |
कुल संपत्ति (Net Worth) | रू. 50 लाख (2022 में) (APPROX) |
आईएएस सुरभि गौतम का प्रारंभिक जीवन
मध्यप्रदेश के सतना जिले के अमदरा गॉंव की रहने वाली सुरभि ने अपने स्कूल की शिक्षा अपने गांव से ही पूरा की , उन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शानदार नंबर को पाते हुए राज्य के मेरिट सूची में जगह बनाई थी । उन्होंने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से ही इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की पढाई को पूरा किया । उन्होंने अपने विश्वविद्यालय को टॉप किया था जिसके लिए उन्हें स्वर्ण पदक भी दिया गया था ।
उनको कॉलेज खत्म होने के बाद टीसीएस कंपनी में नौकरी मिली थी , लेकिन उन्होंने नहीं किया , इसके साथ ही सुरभि ने अनेक परीक्षा को जैसे BARC, ISRO, GTE, SAIL, MPPSC, SSC, FCI और दिल्ली पुलिस की परीक्षाओं में भाग लिया और जान कर हैरान होंगे उन्होंने उन सभी परीक्षा को क्रैक किया था ।
सुरभि गौतम का परिवार (Surabhi Gautam ias Family)
पिता का नाम (Father’s Name) | NOT KNOW |
माता का नाम (Mother’s Name) | सुशीला गौतम |
बहन का नाम (Sister Name) | NOT KNOW |
भाई का नाम (Brother’s Name) | NOT KNOW |
पति का नाम (Husband Name) | NOT KNOW |
सुरभि गौतम की शादी
उन्होंने अभी तक शादी नहीं किया है , अभी उनका पूरा फोकस अपने करियर के ऊपर है । अपने करियर के साथ ही अपने देश की सेवा कर रही है ।
सुरभि गौतम वर्तमान पोस्टिंग
आज के समय में सुरभि (Surabhi Gautam IAS )गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर के विरमगाम जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं तथा जिला विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
Q1 – सुरभि गौतम कौन हैं?
ANS- सुरभि गौतम जो की विश्वविद्यालय टॉपर होने के साथ ही साथ एक आईएएस अधिकारी भी है । वो स्वर्ण पदक विजेता भी है । उन्होंने 2016 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में 50 वीं रैंक प्राप्त किया था । आज के समय में सुरभि गौतम गुजरात के अहमदाबाद शहर के विरमगाम जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं तथा जिला विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।
Q2 – सुरभि गौतम की उम्र कितनी हैं?
ANS – 30 YEAR
Q3- सुरभि गौतम का वैकल्पिक विषय क्या था?
ANS- वैकल्पिक विषय के रूप में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग का विकल्प चुना।
Q4 – आईएएस सुरभि गौतम रैंक कितनी हैं?
ANS – उन्होंने 2016 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में 50 वीं रैंक प्राप्त किया था ।
निष्कर्ष
इस पोस्ट में मैंने आपको “सुरभि गौतम का जीवन परिचय | Surabhi Gautam IAS Biography in Hindi” के बारे में बताया , साथ ही उम्मीद करता हु ली ये पोस्ट पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो कमेंट करके अपनी राय दे, और इसे अपने दोस्तो और सोशल मीडिया में भी शेयर करे।
READ MORE BIOGRAPHY