Sneh Upadhya Biography in Hindi | स्नेहा उपाध्याय जीवन परिचय

आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको स्नेहा उपाध्याय जीवन परिचय (Sneh Upadhya Biography in Hindi) के बारे में जानकारी को देंगे । वैसे स्नेहा उपाध्याय एक भोजपुरी सिंगर है । वो एक बेहतरीन डांसर भी है । वो आज के समय में फेमस अभिनेत्री है जो की भोजपुरी सिनेमा में कार्य करती है। उनको ‘हेलो कौन’ में रितेश पांडे के साथ  फीमेल सिंगर के तौर पर गाना गए जाने के कारण ही पुरे विश्व में ख्याति मिली है । बहुत से लोग उनको हेलो कौन गर्ल के नाम से भी जानते है ।

Sneh Upadhya Biography in Hindi(स्नेहा उपाध्याय जीवन परिचय)

आज के अपने इस पोस्ट में हम उनके बायोग्राफी के बारे में बतायेगे , ये पोस्ट बहुत ही अधिक रोचक होने वाला है । इस पोस्ट को आप पूरा पढ़े जिससे आपको पूरी जानकरी मिल सके ।

Sneh Upadhya Biography in Hindi(स्नेहा उपाध्याय जीवन परिचय)

चलिए इस पोस्ट की शुरुवात करते है और जानते है स्नेह उपाध्याय के बारे में ।

नामSneh Upadhya
निक नामहेलो कौन गर्ल
व्यवसायअभिनेत्री, डांसर, और सिंगर
प्रसिद्धभोजपुरी गाना: “हैलो कौन” (2019) के लिए
जन्मतिथि14 जुलाई 1999 (बुधवार)
आयु (2023 के अनुसार)24 वर्ष
जन्मस्थानआरपीएफ कॉलोनी, समस्तीपुर, बिहार
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरआरपीएफ कॉलोनी, समस्तीपुर
स्कूल/विद्यालय सेंट्रल गवर्नमेंट स्कूल, समस्तीपुर, बिहार ,जीसस एंड मैरी सेकेंडरी स्कूल, दरभंगा
कॉलेज/महाविद्यालय/विश्वविद्यालयमहिला कॉलेज 
शैक्षिक योग्यतास्नातक
शौकयात्रा करना, गायन करना, पेंटिंग करना, खाना बनाना, और डांस करना
धर्मHindu
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
बॉयफ्रेंडUpdating soon
भाईसूर्य उपाध्याय
माता-पिता पूनम उपाध्याय – स्वर्गीय चंद्र प्रकाश उपाध्याय
पुरस्कारसाल 2012 में उन्हें ग्रीन सिनेमा अवार्ड से सम्मानित किया गया। & साल 2019 में उन्हें भोजपुरी गौरव सम्मान से नवाजा गया।
 साल 2020 में उन्हें ‘बेस्ट न्यू वॉइस ऑफ़ एल्बम’ की तरफ से “हेलो कौन” सांग के लिए “ग्रीन सिनेमा अवार्ड” से सम्मानित किया गया।
साल 2021 में ग्रीन सिनेमा YouTube Queen Award से नवाजा गया।
लम्बाईसे० मी०- 161
आँखों का रंगभूरा
बालों का रंगकाला
राशिCancer
पसंदीदा भोजपुरी अभिनेतादिनेश लाल यादव
पसंदीदा भोजनपानी पूरी
पसंदीदा सिंगरलता मंगेशकर और अलका याज्ञनिक

स्नेह उपाधयाय की जीवन

स्नेह उपाधयाय (sneh upadhya wikipedia in hindi) का जन्म बिहार के समस्तीपुर जिला में हुआ था , उनका जन्म बुधवार के दिन हुआ था । उनका जन्म एक माध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था । स्नेहा एक प्लेबैक सिंगर और एक्ट्रेस है । उनको बचपन से एक्टिंग और सिंगिंग में लगाव था ।

स्नेह उपाधयाय का परिवार

पिता का नामस्व०चंद्र प्रकाश उपाधयाय
माता का नामपूनम उपाधयाय
भाई का नाम सूर्य उपाध्याय
बहन का नाम Updating Soon

स्नेह उपाध्याय से जुड़ी कुछ जानकारी

  • स्नेह उपाधयाय का जन्म बिहार के समस्तीपुर जिला में हुआ था ….
  • इन्होने अपने सिंगिंग करियर का शुरुवात २०१९ में किया था। अरविन्द अकेला के मूवी “दिलवर” क साथ किया था।
  • इन्होने साल २०११ में बिहार में होने वाले लोकप्रिय संगीत प्रतियोगिता में भाग लिया और उस प्रतियोगिता की विनर बनी थी।
  • इसके बाद उन्होंने २०१३ में टीवी रियल्टी शो “सुर संग्राम” में 12वें रैंक लिया था।
  • अपने करियर की शुरुवात के दिन में स्नेहा छोटे कर्यकर्म में भाग लेती थी।
  • इन्होने बचपन से ही हारमोनियम के माध्यम से संगीत का अभ्यास करती थी।
  • हेलो कौन गाने ने इनको दुनिया में फेमस कर दिया।
  • स्नेहा उपाध्याय ने वर्ष 2016 में अपने नाम से एक यूट्यूब चैनल की शुरुआत की। जिस पर अबतक 2.73M सब्सक्राइबर्स से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।
  • हेलो कौन गाने को अब तक यूट्यूब पर 850 मिलियन से अधिक बार देखा जा चूका है।
  • स्नेहा उपाध्याय को घुड़सवारी करना बहुत पसंद है ।

स्नेह उपाधयाय का सोशल मीडिया

इनस्ट्राग्रामClick Here
यूट्यूबClick Here

” Hello kaun ” स्नेह उपाधयाय

Video Credit Youtube Channel Onwer Only

निष्कर्ष

आज के अपने इस पोस्ट में मैंने आपको (sneh upadhya wikipedia in hindi) & (Sneh Upadhya Biography in Hindi ) के बारे में जनकारी दिया , आशा है आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा । इस तरह के रोचक पोस्ट को पढ़ने के लिए जुड़े हमसे और पढ़े इस तरह के बायोग्राफी से जुए हुए पोस्ट को ।

Read More on Biography

%d bloggers like this: