Shruti Sharma IAS Biography in Hindi । श्रुति शर्मा (IAS) का जीवन परिचय

आज के इस पोस्ट में हम आपको श्रुति शर्मा (IAS) अधिकारी (Shruti Sharma IAS Biography in Hindi) के बायोग्राफी के बारे में बतायेगे । हम सभी जानते है की UPSC- कितना कठिन परीक्षा होता है । लाखो विद्यार्थी इसकी नियमित रूप से तैयारी करते है । साल 2021 की UPSC-Topper- के बारे में आज के इस पोस्ट में बतायेगे ।

आज के इस पोस्ट में हम उनके शैक्षिक योग्यता उनके कॉलेज और भी बायोग्राफी से जुड़े हुए बातो को बतायेगे । जैसा की मैंने अपने पिछले पोस्ट में आपको IPS_ अधिकारी अंकिता शर्मा के बारे में बताया था , आशा करते है आपने उस पोस्ट को भी जरूर पढ़ा होगा । चलिए इस पोस्ट की शुरुवात करते है ।

Shruti Sharma IAS Biography in Hindi । श्रुति शर्मा (IAS) का जीवन परिचय

Shruti Sharma IAS Biography in Hindi – श्रुति शर्मा (IAS) का जीवन परिचय

पूरा नाम (Name)श्रुति शर्मा
जन्म (Birth Day)ज्ञात नहीं
जन्म स्थान (Birth Place)धामपुर, बिजनौर, उत्तर प्रदेश
आयु/उम्र (Age)ज्ञात नहीं
पेशा (Profession)आईएएस अधिकारी
कॉलेज (College)सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली
दिल्ली स्कूल ऑफ
इकोनॉमिक्स, नई दिल्ली
शैक्षिक
योग्यता
सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली
से इतिहास में स्नातक
दिल्ली स्कूल ऑफ
इकोनॉमिक्स, नई दिल्ली से
समाजशास्त्र में एम.ए
राष्ट्रीयता Indian
धर्म हिंदू धर्म (Hindu)
Famous ForIAS Topper 2021-2022
HobbiesTraveling
Mother NameRachna Sharma
Father NameSunil Dutt Sharma
Marital StatusUnmarried
Husband NameUnmarried
Shruti sharma ias casteBhrahman
श्रुति शर्मा (IAS) Biography – Shruti Sharma IAS Biography

श्रुति शर्मा साल 2021 की UPSC सिविल सेवा में टॉप की थी ।श्रुति शर्मा एक भारतीय नागरिक है जो की भारत में IAS- अधिकारी के पद पर कार्यरत है ।

उनका जन्म भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में हुआ था । उनका जन्म उत्तरप्रदेश के बिजनौर में हुआ था । श्रुति अपने स्कूल के दिनों में छात्र कार्यकारी की सदस्य हुआ करती थीं, और श्रुति को विभिन्न स्कूल कार्यक्रमों के आयोजन के लिए सचिव के रूप में नियुक्त किया जाता था ।

श्रुति ने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास में कला स्नातक की पढ़ाई को पूरा किया इसके बाद  एमए  के लिए वो जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में प्रवेश लिया, लेकिन जल्द ही उन्होंने इसे छोड़ दिया था उसके बाद उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स, नई दिल्ली से समाजशास्त्र में एमए की पढाई को पूरा किया।

 

श्रुति शर्मा – Physical Appearance

रंगगोरा
लंबाई5’4″ ( 5 फुट 4 इंच )
वजनलगभग 60 किलोग्राम
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला

Some Interesting Facts About Shruti Sharma

  • आईएएस श्रुति शर्मा ने अपने करियर को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान कहा –  “I believe I have had a certain privileged background, therefore, I always wanted to do something in which I could give back to society in some way…. Secondly, I believe that on a personal level the diversity and the scope that these services provide can be an avenue for great personal growth and an Avenue for learning a lot”
  • क्या आप जानते है की श्रुति शर्मा के परिवार में डॉक्टर और इंजीनियर पहले से थे उसके बाद भी उन्होंने कला से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की और इतिहास का अध्ययन किया। 
  • उनकी माता जी एक इंजीनियरिंग की छात्रा थी।
  • इनके पिता जी इंजीनियर है।

People Also Ask :—

Q1 –श्रुति शर्मा की हाइट कितनी है ?

ANS- हाइट लगभग 5’4″ है।

Q2 –श्रुति शर्मा ने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कहाँ से की ?

ANS- उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी आरसीए इन मिलिया से की।

Q3- श्रुति शर्मा ने यूपीएससी 2021 में कौन-सी रैंक हासिल की ?

ANS- यूपीएससी 2021 में प्रथम रैंक हासिल की।

Q4-आईएएस श्रुति शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान करियर को लेकर क्या कहा ?

ANS-  इंटरव्यू के दौरान कहा –  “I believe I have had a certain privileged background, therefore, I always wanted to do something in which I could give back to society in some way…. Secondly, I believe that on a personal level the diversity and the scope that these services provide can be an avenue for great personal growth and an Avenue for learning a lot”

Q5-श्रुति शर्मा ने यूपीएससी 2021 में कौन-सी रैंक हासिल की ?

ANS- 1ST

निष्कर्ष

आज के अपने एस्पोस्ट में हमने आपको Shruti Sharma IAS Biography in Hindi -(Shruti Sharma IAS Biography) के बारे में बताया , आशा करते है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा । इस तरह के रोचक पोस्ट को पढ़ने के लिए जुड़े हमसे । इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!!!

READ MORE BIOGRAPHY —-

%d bloggers like this: