Samantha Biography In Hindi | सामंथा अक्किनेनी का जीवन परिचय

Samantha Biography In Hindi | सामंथा अक्किनेनी का जीवन परिचय

नमस्ते दोस्तों !!! स्वागत है मेरे इस वेबसाइट पर ,आज के पोस्ट में साउथ में मूवीज की एक और मशहूर एक्ट्रेस सामंथा के बायोग्राफी (Samantha Biography In hindi)के बारे में जानकरी देंगे । साथ ही इनके कार कलेक्शन , इनके लव के बारे , और इनके नेटवर्थ के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे ।

सामंथा साउथ के जाने माने मशहूर एक्टर नागा अर्जुन की बहु भी थी। उन्होंने नागा अर्जुन के बेटे नागा चैतन्य से लव मैरिज किया है। अपनी बेस्ट एक्टिंग और खूबसूरती से सामंथा आज सबके दिलो में राज कर रही है । बॉलीवुड के साथ लोग टॉलीवूड की हेरोइन को भी उतना ही परदे पर देखना पसंद करते है और साथ ही उनकी निजी जीवन पसंद नापसंद या और एक्टिविटीज की जानकारी रखने में दिलचस्पी रखते है ।

Samantha Biography In Hindi | सामंथा अक्किनेनी का जीवन परिचय
Samantha Biography In Hindi | सामंथा अक्किनेनी का जीवन परिचय

उन्होंने अपनी एक्टिंग का जादू पुरे साउथ इंडस्ट्री में चलाया है । सामंथा एक नेक दिल एक्ट्रेस है और यही उनकी काबिलियत उनकी और सबको आकर्षित करती है।

आज हम और ज्यादा करीब से कुछ रोचक बाते सामंथा से जुडी जानेंगे उनके बारे में सामंथा फिल्म लाइन में कब कैसे आई और भी बहुत सी ऐसी उनसे जुडी बाते ।

सामंथा का जन्म तमिलनाडु के चेन्नई शहर में 28 अप्रैल 1987 को हुआ था।

Samantha Biography In Hindi-सामंथा अक्किनेनी का जीवन परिचय

1असली नाम (Real Name)समांथा रूठ प्रभु
2अन्य नाम (Other Name)  समांथा अक्किनेनी
3Nickname (उपनाम)  यशोदा, यशो, सैम
4व्यवसाय (Profession)अभिनेत्री, मॉडल
5Age (2023)35
6जन्मतिथि (Date Of Birth) 28 अप्रैल 1987
7जन्म स्थान (Birth Place) चेन्नई ,तमिलनाडु (इंडिया)
8स्कूल (School Name)हौली एंजेलेस एग्लो इंडियन हायर सेकण्ड्री स्कूल ,चेन्नई
9कॉलेज (College)स्टेला मेर्रिस कॉलेज , चेन्नई
10गृहनगर(Hometown)चेन्नई , तमिलनाडु
11Zodiac SingTaurus
12NationalityIndian
13Samantha Biography ReligionChristianity
14HobbiesReading Book and Listening Music
Samantha Biography In Hindi

सामंथा जिन्होंने ग्रेजुएट तक का पढाई भारत में ही पूरा किया था,और उससे से आगे की पढाई के लिए ऑस्ट्रेलिआ जाना चाहती थी । लेकिन किसी निजी कारण से वे ऐसा नहीं कर पाई थी ।

Samantha Physical Stats

1Height (लंबाई ) 5′ फ़ीट 5′ इंच
2वजन  (weight)   53 किलोग्राम
3बॉडी साइज  (figure Size)    34-26-34
4बालो का कलर  (Hair Colour) काला (Black)
5आँखों का कलर  (Eyes Colour)     हेजल ब्राउन
Samantha Biography In Hindi

Samantha Career

सामंथा को अपने करियर के शुरुवात के दिनों में बहित संघर्ष करने पढ़े। इनके परिवार का उन दिनों आर्थिक तंगी का दौर था । सामंथा को मॉडलिंग के साथ ही पार्ट टाइम जॉब भी करना पढता था ।

सामंथा को पार्ट टाइम जॉब के करते समय ही ‘माया चेस्वे’ फिल्म में काम करने का मौका मिला था।इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस को बेस्ट डेब्यू अवार्ड भी मिला था । लेकिन इस फिल्म से पहले भी सामंथा को मॉस्कोविन कावेरी ke लिए भी कास्ट किया गया था ।लेकिन समय पर फिल्म के रिलीज़ ना होने के कारण माया चेस्वे उनकी पहली मूवी बानी थी । इस फिल्म का हिंदी रीमेक एक दीवाना था । जो की पूरी तरह से फ्लॉप था । लेकिन इस मूवी में सामंथा ने  कैमियो रोल प्ले किया था ।  

Samantha Family

1पिता  (Father Name )जोशप प्रभु
2माता (Mother Name )निनेत्ते
3बहन (Sister Name )No Any Idea
4भाई  (Brother Name)जोनाथन, डेविड
5Marital StatusUn-Married
6Ex – Husband Nameनागा चैतन्य
Samantha Biography In Hindi

Favourite Things Of Samantha 

1पसंदीदा खाना (Food )डेरी मिल्क चॉकलेट, पालकोवा, सुशी, स्वीट पोंगल
2पसंदीदा अभिनेता (Actor)धनुष, रजनीकांत, सूर्या   
3पसंदीदा अभिनेत्री (Actress)आड्री हेपबर्न (अमेरिकन एक्ट्रेस) 
4पसंदीदा निर्देशक (Director)मणि रतनम, वुडी एलन
5पसंदीदा टी.वी प्रोग्राम (T.V Program)द वेस्ट विंग (अमेरिकन शो)
Samantha Biography In Hindi

Samantha Husband

1बॉयफ्रेंड्ससिद्धार्थ (2013-2015) & नागा चैतन्य (2015 to Oct 2021 )
2वैवाहिक स्थितिशादीशुदा, (Married)
3मैरिज डेट 6 अक्टूबर 2017  
4पती (Husband)  नागा चैतन्य,अभिनेता 2017  to Oct 2021

Samantha Top Movies

S.Noफिल्मे (Movies)साल (Year)सह कलाकार (Co Stars) 
1ये माया चेसावे 2010नागा चैतन्य
2दुकुडु 2011महेश बाबू 
3ईगा 2012नानी 
4अत्तरीनतिकी दरेदी   2013 पवन कल्याण 
5मनम2014नागा चैतन्य
6अ.आ   2016नितिन 
7रंगस्थलम 2018राम चरण 
8महानति 2018कीर्ति सुरेश,विजय देवेरकोंडा 
9मजिली2019नागा चैतन्य
10ओह बेबी   2019नागा चैतन्य

Some Facts About Samantha

  • सामंथा साल 2013 से  Daibetes  की रोगी है ।
  • 2012 में अपना लुक और आकषिर्त करने के लिए उन्होंने नाक के भी सर्जरी कराई थी।
  • समांथा जो की एक परोपकारी, धर्माथ ट्रस्ट प्रत्युषा सपोर्ट की सस्थापक भी है , इस ट्रस्ट का मुख्य कार्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो के महिलाओ और बच्चो के लिए चिकित्सा सहायता प्रदान करता है।
  • समांथा अपनी स्कूल टाइम से ही पड़ने में तेज रही है, और वो हमेशा एक क्लास टॉपर भी रही है ।
  • पॉकेटमनी के लिए बहुत कम उम्र में ही उन्होंने मॉडलिंग शुरू करने का फैसला किया था ।

समांथा अक्किनेनी सोशल मिडिया अकॉउंटस

1InstagramClick Here
2TwitterClick Here

Samantha Net worth In Indian Rupees

1NameSamantha Akkineni
2Net Worth Till Year OF (2021)$ 11 Million
3Net Worth In Indian Rupees80 Crore INR
4Monthly Income And Income25 Lakhs
5Annual Income3 Crore
Samantha Net worth In Indian Rupees

Q- Does Samantha Ruth Prabhu Smoke?

Ans – Yes

समांथा अक्किनेनी विवाद 

वैसे देखा जाये तो सामंथा विवादों से दूर ही रहती है । महेश बाबू के मूवी के एक पोस्टर को लेकर किये टवीट उनके लिए एक बड़ा विवाद बन गया था । महेश बाबू के फैन बॉयकॉट करने का धमकी भी देने लगे थे । इस विवाद पर तो महेश बाबू ने भी अपनी बात व्यक्त करते हुए कहा था , टवीट की जगह उन्हें बात करना चाहिए था । लेकिन बाद में ये पोस्टर को फिल्म से हटा लिया गया था । 

Samantha Akkineni Height, Age, Boyfriend, Husband Family, Biography in hindi

अभी हाल में रिलीज़ हुआ वेब सीरीज द फॅमिली मैन 2  को लेकर भी सामंथा विवादों में रही थी ।

ये विवाद उनके रिलीज़ टेलर से हुआ था जिसमे उन्हें एक सुसाइड बॉम्बर के रूप में दिखाया गया था ,लेकिन वेब सीरीज़ देखने के बाद ये विवाद खत्म हो गया था । हलाकि इस विवाद पर खुलासा जो की  ट्रेलर में पूरी सचाई नहीं थी, जिसका खुलासा खुद मनोज बाजपाई और फॅमिली मन 2 निर्देशक राज दी के ने किया था ।

इनका विवाद में नाम उस समय भी आया जब वो अपने पति से अलग हो रही थी , उस समय तमाम तरह की बात उस समय न्यूज़ पेपर की सुर्खिया बनी जिससे सामंथा उस समय भी विवाद में रही ।

आखिरी कुछ शब्द

आज के अपने इस पोस्ट में हमने आपको Samantha Biography in Hindi के बारे में जानकारी दिया। आशा करते है ये पोस्ट आपको पसंद आएगा।

पोस्ट पसंद आने पर शेयर जरूर करे। इस पोस्ट पर अपना विचार रखने के लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करे।

यदि आप एक ब्लॉगर है गेस्ट पोस्ट करना चाहते है तो मेरे इस वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट करने के लिए आप , कमेंट या ईमेल के माद्यम से सम्पर्क कर सकते है।

READ MORE :-

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.