रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय | Rashmika Mandana Biography in Hindi

रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय | Rashmika Mandana Biography in Hindi

Rashmika Mandana Biography in Hindi:- आज के पोस्ट में साउथ की मूवी की मशहूर अभिनेत्री Rashmika Mandana के जीवन परिचय के बारे में जानेगे । Rashmika Mandana जिन्होंने काफी कम समय में ही काफी नाम कमा लिया । इस पोस्ट में हम उनके नेट वर्थ के साथ ही उनके फैमली तथा उनके हस्बैंड / बॉयफ्रेंड के बारे में साथ ही उनके कार कलेक्शन , के अलवा उनके मूवीज के लिस्ट के बारे में भी जानेगे । इसके अलवा उनके मिले अवार्ड के बारे में और साथ ही इनके हाथ में लिखे टैटू के बारे में भी जानेंगे ।

बहुत कम मूवी में काम करने के बाद भी रश्मिका मंदना साउथ की बहुत मशहूर एक्ट्रेस बन गयी । रश्मिका मंदना जो की भारतीय फिल्मो की एक अभिनेत्री और मॉडल है जो की मुख्य रूप से कन्नड़ और तेलगु फिल्मो में काम करती है। रश्मिका मंदना का जन्म साल 1996 में कर्नाटक राज्य के बहुत ही सामान्य माध्यम वर्गीय परिवार में जन्म हुआ था ।

रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय
रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय

इन्होने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत कन्नड़ के मूवी किरिक पार्टी से की थी इनको कर्नाटका में कर्नाटका क्रश के नाम से भी बुलाया जाता है । जिनको साल 2020 में गूगल ने नेशनल क्रश की उपाधि दी थी । यह साउथ की एक सफल अभिनेत्री के रूप में प्राप्त कर चुकी है इनकी बहुत सी मूवी 100crore के ऊपर कमाई कर चुकी है जिस कारण रश्मिका साउथ की सबसे महंगी अभिनेत्री के सूचि में जाने जानी लगी है ।

Rashmika Mandana Biography In Hindi – रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय

1पूरा नाम / full NameRashmika Mandanna / रश्मिका मंदाना
2Rashmika mandanna father name / पिता का नामMadan mandanna / मदन मंदाना
3बहन /    sisterशिमन मंदना / siman mandanna
4माता का नाम / mother name सुमन मंदना / suman mandanna
5Date of birth / जन्म दिनांक5 april 1996
6Birth of place / जन्म स्थानVirajpet,kodagu(karnatka)
7Religion / धर्म Hindu
8Age25 Year
9Mother toungue / मातृभाषाKurgi
10Nationality /राष्ट्रीयता Indian
11Profession /  व्यवसायActress,model
12Name of schoolकूर्ग पब्लिक स्कूल
13Name of collegeएम एस रमैया कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स एंड साइंस
14Qualificationपत्रकारिता, अंग्रेजी और मनोविज्ञान में स्नातक
15Marrital status /Un-Married
16राशि / Zodiac Signमेष राशि
17जाति / Caste ब्राह्मण
18वर्तमान निवास बैंगलोर, भारत
19Famous For / प्रसिद्धिएक्टिंग
20Nick Nameरश्मिका
Rashmika Mandana Biography In Hindi

इस पोस्ट में हम आपको उनके बायोग्राफी के बारे में बतायेगे , जैसा की आपने ऊपर पढ़ा रश्मिका की जन्म 5 april 1996 को हुआ था । रश्मिका का आज के समय में बहुत फेमस एक्ट्रेस है ।

रश्मिका मंदाना हाइट, वजन और शारीरिक माप

1लम्बाई168 cm / इंच में-  5′ 5″
2वज़न55 kg / 121.25 pound
3Figure33/25/34
4बालो का रंगकाला / Black
5आँखों का रंगगहरा भूरा
6त्वचा का रंगगोरा
Rashmika Mandana Biography In Hindi

रश्मिका की वजन 55kg है । उनके आँखों का रंग भूरा है । उनके त्वचा का रंग गोरा है । रश्मिका का बालो का रंग काला है ।

Rashmika Mandanna’s Family Details in Hindi

1Rashmika mandanna Father NameMadan mandanna / मदन मंदाना
2Rashmika mandanna Mother Nameसुमन मंदना / Suman mandanna
3Sister Nameशिमन मंदना / Siman mandanna
4Brother Name Dnt Know

रश्मिका के फैमली में कुल सदस्य की संख्या चार है । जिनके इनके माता , पिता और एक बहन और खुद रश्मिका ।

Rashmika Mandanna Husband : Boyfriend

1Marital Status ( वैवाहिक स्थिति )अविवाहित
2Boyfriend ( बॉयफ्रेंड )रक्षित शेट्टी (अभिनेता) ,चिरंजीव मकवाना (फिल्म निर्देशक)
3Husband ( पति )कोई नहीं

साल 2016 में रश्मिका अपने पहली मूवी “क्रीक पार्टी” की शूटिंग के दौरान रश्मिका मंदाना ने अपने साथी सह कलाकार अभिनेता रक्षित शेट्टी को डेट करना शुरू कर दिया था । कुछ समय बाद साल 2017 में दोनों ने विराजपेट में सगाई भी कर लिए थे । साल 2018 ने दोनों आपसी सहमति के अनुसार अलग हो गए । जिस बात की पुस्टि रश्मिका के माता जी ने मीडिया के सामने किया था ।रश्मिका अभी un-married है ।

Rashmika Mandanna Net Worth in Hindi

1NAMERashmika Mandanna
2Net Worth (2021)$4 Million aPPROX
3Net Worth In Indian Rupees29 Crore INR
4Monthly Income And Salary30 Lakhs +
5Yearly Income4 Crore +
Rashmika Mandanna Net Worth

Rashmika Social Account

Rashmika Mandanna #  रश्मिका मंदाना के Instagram अकाउंट 

Rashmika Mandanna car Collection

1AUDIAUDI Q3 -65 LAKH ++
2TOYOTATOYOTA INNOVA -25 LAKH++
3HYUNDAIHYUNDAI CRETA- 25 LAKH++
4MERCEDESBENZ C CLASS – 1 CRORE
Rashmika Mandanna car Collection

Rashmika Mandanna Tattoo Meaning in Hindi

  • रश्मिका ने अपने दाहिने हाथ पर टैटू बनवाया है जो की इंग्लिश में “Irreplaceable” लिखा हुआ है । जिसका हिंदी मतलब ‘कभी न बदलने वाला ‘ है ।

Rashmika Mandanna Favorite Things

1पसंदीदा अभिनेतासिद्धार्थ मल्होत्रा ,इयान मैककेलेन, rajniKanth, रणवीर सिंह, चैनिंग टैटम
2पसंदीदा व्यंजनडोसा / dosha
3पसंदीदा सिंगरजस्टिन बीबर, शकीरा
4पसंदीदा अभिनेत्रीश्रीदेवी, एम्मा वाटसन , Kajal Agarwal
5हॉबीयात्रा, GYM
6Mobile gameCandy Crush
7Favorite CricketerM S Dhoni
8Favorite CartoonDoreMon

Rashmika Mandanna Awards

  • निकलोडियन किड्स’ चॉइस अवार्ड फॉर पुस्पा 2022
  • जी कन्नडा हेमंय कन्नडती अवार्ड।
  • साल 2017 में साउथ इंडियन इंटरनेशनल अवार्ड।
  • वर्ष 2014 में क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस प्रतियोगिता जीती।
  • ज़ी सिने फेवरेट एक्ट्रेस अवार्ड।
  • श्री कला सुधा तेलगु मूवी अवॉर्ड में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला हुआ है ।
  • फिल्म फेयर अवॉर्ड साउथ में आलोचकों की केटेगरी में बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड।

Rashmika Mandanna All Movies List

Rashmika Mandanna All Movies List
  • Pushpa: The Rise – Part 01
  • Sulthan
  • Pogaru
  • Sema Thimiru
  • Ivanakku Sariyaana Aal Illai
  • Deva Dasu
  • Bheeshma
  • Sarileru Neekevvaru
  • Dear Comrade
  • Geetha Chalo
  • Yajamana
  • Deva Daasu
  • Geetha Govindam
  • Chalo
  • Chamak
  • Anjaniputra
  • Kirik Party

रश्मिका मंदाना से जुड़े फैक्ट

  • Google ने उन्हें वर्ष 2020 के लिए “भारत के राष्ट्रीय क्रश” के रूप में मान्यता दी थी।
  • रश्मिका ने 3 भाषाओं में फ़िल्म की है।
  • तेलुगु और कन्नड़ फिल्म उद्योगों में सबसे अधिक सैलरी पाने वाली अभिनेत्रियों में से एक है।

FAQ :-

  1. Q- रश्मिका मंदाना के हाथ पर क्या लिखा है ?

    Ans- रश्मिका मंदाना के हाथ पर “Irreplaceable” लिखा हुआ है, जिसका अर्थ है कभी न बदलने वाला 

  2. Q- रश्मिका मंदाना का बॉयफ्रेंड कौन है ?

    Ans- पहले बॉयफ्रेंड रक्षित शेट्टी,लेकिन इस समय चिरंजीव मकवाना (फिल्म निर्देशक) से उनके नाम को जोड़ा जा रहा है।

अंतिम कुछ शब्द

अपने इस पोस्ट में Rashmika Mandana Biography In Hindi । नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की जीवनी के बारे में बतया आशा करते है ये पोस्ट आप सभी को बहुत पसंद आएगा , पोस्ट पसंद आने पर शेयर जरूर करे ।

  • मेरे इस पोस्ट के बारे में अपनी विचार बताने के लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये , यदि आप एक ब्लॉगर है और गेस्ट पोस्ट लिखना चाह रहे है तो आप कमेंट या ईमेल के माध्यम से अपने गेस्ट पोस्ट के बारे में बताये .
  • मेरे इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!!!!!!!!!!!

Read More :-

Follow us on Google News 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.