Pragati Tiwari Biography in Hindi – (प्रगति तिवारी का जीवन परिचय)

Pragati Tiwari Biography In Hindi :- आज के अपने पोस्ट में हम प्रगति तिवारी के जीवन परिचय के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे, साथ ही साथ उनकी उम्र उनका है उनका रियल नेम और उनके नेटवर्क के भी बारे में जानकारी देंगे , इस पोस्ट में हम प्रगति तिवारी जो की एक मशहूर यूटूबेर है । यूट्यूब के साथ ही साथ प्रगति इंस्टाग्राम पर भी बहुत मशहूर है । इस पोस्ट में हम उनके बायोग्राफी के बारे में बतायेगे ।

Pragati Tiwari Biography in Hindi (प्रगति तिवारी का जीवन परिचय)

Pragati Tiwari जिनका जन्म 23 जनवरी 1998 को नॉएडा, उत्तरप्रदेश के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था । हम इनको इनके यूट्यूब चैनल नाम i.am.pragati के नाम से भी जानते है। प्रगति तिवारी ने अपनी पढाई नॉएडा से ही पूरा किया। प्रगति को बचपन से गाने का शौक था वो हमेशा अपने स्कूल में सिंगिंग कम्पटीशन में भाग लेती थी।

Pragati Tiwari Biography in Hindi
Pragati Tiwari Biography in Hindi

प्रगति तिवारी टिक टॉक पर बहुत ही अधिक मशहूर थे, इनके फ्लावर की संख्या चार लाख के आसपास था भारत में जब टिक टॉक बंद हो गया तो प्रगति तिवारी इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर अपने वीडियो अपलोड करने लगी, इन्होंने अपनी कैरियर की शुरुआत अपने भाई द मृदुल के साथ की थी, प्रगति तिवारी द्वारा अपलोड किए गए वीडियोस में इनके एक्टिंग को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं इसके बाद प्रगति तिवारी अमित भड़ाना & रचित रोझा के साथ भी अनेक वीडियोस में काम की, प्रगति तिवारी को Shanky Goswami के साथ भी कुछ गानों में देखा गया.

Who is Pragati Tiwari

प्रगति तिवारी भारत की रहने वाली एक मशहूर यूटूबर है। इसके साथ ही साथ ये भारत के लोकप्रिय youtuber, Actor, Model और कॉमेडियन भी है।

1Real namePragati Tiwari
2Nick namePragati, Mithi goli
3Date of Birth23 january 1998
4Age in 202224 years
5ReligionHindu
6NationalityIndian
7Zodiac signAquarius
8Brith placeNew Delhi, India.
9Current CityNew Delhi, India
(प्रगति तिवारी का जीवन परिचय)

प्रगति तिवारी आज तक से अपनी कामयाबी का सारा श्रेय अपने छोटे भाई मृदुल को देती है, उनका मानना है की आज वो जो कुछ भी है अपने भाई के सपोर्ट की वजह से है।

प्रगति तिवारी का परिवार

प्रगति तिवारी का जीवन परिचय
प्रगति तिवारी का जीवन परिचय
1पिता का नामराघवेंद्र तिवारी
2माता का नामशशि तिवारी
3भाई का नाममृदुल तिवारी
4बहन का नामज्ञात नहीं

प्रगति के परिवार में इनका एक छोटा भाई , के साथ ही साथ इनके माता और पिता है। जैसा की आप जानते है की मृदुल उनके भाई के नाम है जैसा की हम जानते की मृदुल भी एक यूटूबर है।

Pragati Tiwari Boyfriend

हमारे जानकरी के अनुसार वो अभी किसी के साथ रिलेशन में नहीं है , प्रगति को अपने परिवार के साथ समय बिताना बहित पसंद है वो उन्हें बहुत अच्छा लगता है।

1वैवाहिक स्थिति ( Marital status )अविवाहित
2बॉयफ्रेंड ( Boyfriend )ज्ञात नहीं
3पति ( Husband )ज्ञाति नहीं
4बच्चे ( Children )ज्ञात नहीं

Pragati Tiwari : Physical Appearance

1लम्बाईसेंटीमीटर में- 162
मीटर में- 1.62
इंच में- 5’4″
2वज़नकिलो में- 50
पाउंड में- 110
3बालो का रंगकाला
4आँखों का रंगकाला

प्रगति तिवारी के पसन्दीदा

अभिनेताराजकुमार राव
अभिनेत्रीदीपिका पादुकोण
गायकनेहा कक्कड़
नृतकशक्ति मोहन
रंगपीला
SportsCricket
CricketerVirat Kohli
HobbiesNo Any Idea
DestinationLondon

Pragati Tiwari Education

SchoolNot known
CollegeDelhi University
Education & QulificationGraduate
Pragati Tiwari Biography in Hindi

प्रगति को बचपन से गाने का शौक था वो हमेशा अपने स्कूल में सिंगिंग कम्पटीशन में भाग लेती थी। प्रगति तिवारी जो की दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट रही है । वो दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है ।

प्रगति तिवारी की इनकम

प्रगति तिवारी अपने यूट्यूब वीडियो और म्यूजिक वीडियो से कमाई करती है, पर कितना इसका कोई पुख्ता जानकरी नहीं है लेकिन वो अच्छी खासी इनकम कर लेती है। बहुत से वेबसाइट के दावे के अनुशार प्रगति की नेटवर्थ 50 लाख के आस पास है ।

प्रगति तिवारी से जुड़े फैक्ट

  • इनका जन्म उत्तरप्रदेश में हुआ है , और ये पूरी तरह से उत्तरप्रदेश से जुडी हुए है ।
  • ये मॉडलिंग भी करती है , प्रगति को मॉडलिंग भी करना पसंद है ।
  • ये यूट्यूब के साथ साथ गाना गाने के भी रूचि रहती है ।
  • इनको पीला रंग बहुत पसंद होता है ।
  • इनके बेहतर लुकिंग के कारण ही इनके आज के समय में लाखो में फैन फोल्लोविंग है ।
  • इन्होने अपने भाई के साथ यूट्यूब चैनल शुरू किया था जिस पर  पहले वीडियो Sister vs Girlfriend  था जो 31 अक्टूबर 2018 को अपलोड किया गया था।
  • प्रगति को हरियाणवी इंडस्ट्री में गानो में काम करने का मौका मिला।
  • प्रगति ईवा इंडिया ब्यूटी पेजेंट एनसीआर ऑडिशनकि विजेता रही थी ।

प्रगति तिवारी के सोशल मीडिया अकाउंट

इंस्टाग्राम अकाउंटविजिट करे
फेसबुक अकाउंटविजिट करे
ट्विटर अकाउंटविजिट करे
यूट्यूब चैनलविजिट करे

FAQ (Pragati Tiwari Biography in Hindi)

  1. Q- Pragati Tiwari Date of birth?

    Ans- प्रगति तिवारी का जन्म 23 january 1998 को New Delhi, India में हुआ था.

  2. Q – प्रगति तिवारी का घर कहाँ है?

    Ans- प्रगति तिवारी अपने परिवार के साथ उत्तरप्रदेश के नोएडा में रहती है।

  3. Q- प्रगति तिवारी के हस्बैंड का नाम क्या है?

    Ans- UnMarried

  4. Q – प्रगति तिवारी के भाई का नाम क्या है?

    Ans- मृदुल तिवारी

आखिरी कुछ शब्द इस पोस्ट के बारे में :-

आज के अपने इस पोस्ट में हमने प्रगति तिवारी (Pragati Tiwari Biography in Hindi) के बारे में बताया , उनके परिवार के सदस्यों उनकी शिक्षा , के बारे में भी , आशा करते है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा।

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!!

Gaon Mein Pizza | the mridul | Pragati | Nitin

Read More :-

%d bloggers like this: