New Hot Bhojpuri Actress Name With Photo (2023)

आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज के Hot Bhojpuri (Hot Bhojpuri Actress Name) एक्ट्रेस – के बारे में बतायेगे , इस पोस्ट में हम आपको 20 भोजपुरी (Hot Bhojpuri Actress) नाम के साथ उनके फोटो के साथ उनके बारे में कुछ जानकरी देंगे ।

New Hot Bhojpuri Actress Name With Photo

जैसा हम सभी जानते है आज के समय में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री कितनी जल्दी बढ़ रही है ।आज के समय में इस इंडस्ट्री में काम करने वाले एक्टर और एक्ट्रेस की एक लम्बी लिस्ट है ।ऐसे भी बहुत से एक्ट्रेस है जो अन्य भाषा के फिल्म में भी काम करती है।आज के समय में इस फिल्म इंडस्ट्री के ऑडियंस पुरे दुनिया में है ।

आज के अपने इस पोस्ट में हम आप सभी ऑडियंस के लिए (Hot bhojpuri actress with name) की एक पूरी लिस्ट लेकर आये है । जिसको पढ़ कर आपको भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस के बारे में जानकरी मिलेगा ।

Hot Bhojpuri Actress Name : BHOJPURI Actress With Name

इस पोस्ट में हम आपको भोजपुरी इंडस्ट्री एक्ट्रेस (BHOJPURI Actress With Name) के बारे में बतायेगे , उनके नाम और पिक्चर (BHOJPURI Actress With Name)के साथ एक पूरी लिस्ट साझा करेंगे।

त्रिशाकर मधुत्रिशाकर मधु भारत के बंगाल राज्य की रहने वाली है , इनका असली नाम त्रिशा खान है ।वो कोलकाता की रहने वाली है ,उन्होंने साल 2001 में मिस इंडिया ब्यूटीफुल स्माइल का खिताब जीता था। 
RaniChatterjeeरानी चटर्जी का असली नाम मिर्जा शेख है ।वो फिल्म ससुरा पैसा वाला में किये अभिनय के लिए फेमस है ।
KajalRaghwaniकाजल राघवानी का जन्म भारत के राज्य महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने साल 2013 में फिल्म रिहाई से अपने भोजपुरी सिनेमा में अभिनय करियर की शुरुआत किया था।
Monalisaमोनालिसा का नाम भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सफल एक्ट्रेस की सूचि में शामिल है ,वो बंगाल की रहने वाली है।
ShubhiSharmaशुभी शर्मा का जन्म 28 मार्च 1986 को भारत के राजस्थान राज्य के जयपुर शहर में हुआ था। वो एक भोजपुरी अभिनेत्री है जिनको बेस्ट फीमेल डेब्यूट ऑफ द ईयर का Award भी मिला।
Akshara Singhअक्षरा सिंह का जन्म 30 अगस्त 1993 को भारत के बड़े शहर मुंबई में हुआ था अक्षरा सिंह मूल रूप से बिहार के पटना में हुआ था ।उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2010 में आई भोजपुरी फिल्म ‘सत्यमेव जयते’  से किया था ।
AmrapaliDubeyउनका जन्म 11 जनवरी 1987 को भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर में हुआ था। उन्होंने आशिक आवारा फिल्म से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात की थी ।
Anjana Singhआज के समय में अंजना सिंह भोजपुरी की सफल एक्ट्रेस है जिन्हीने अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया है । अंजना सिंह का जन्म 7 अगस्त 1990 को उत्तरप्रदेश में हुआ था ।
Priyanka PanditPriyanka पंडित का जन्म 30 जून 1991 को भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के जौनपुर शहर में हुआ था ।Priyanka पंडित ब्राह्मण परिवार से है। Priyanka पंडित की राशि कर्क है।  इन्होने जीना तेरी गली से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय करियर की शुरुआत किया था ।
Neha Shreeनेहा श्री का जन्म 16 सितंबर 1989 को भारत के नई दिल्ली शहर में हुआ था ।इन्होने साजन चले ससुराल से अपने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय करना शुरू किया था।
Gunjan Pantगुंजन पंत का जन्म 5 जनवरी नैनीताल उत्तराखंड में हुआ था।गुंजन पंत के भूरी आँखों के लाखों लोग दीवाने है। गुंजन आज के समय में भोजपुरी सिनेमा की उभरती हुई स्टार है।
Kavya Singhकाव्या सिंह का जन्म 28 सितंबर 1990 को भारत के मुंबई शहर में हुआ था । ये भोजपुरी और तेलगु फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय करती है।
Mohini Ghoshइन्होने दिल हो गईल कुर्बान से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय करना आरम्भ किया था । ये बंगाल से संबंध रखती है ,और ये एक बंगाली परिवार से तलूक रखती है। 
Nisha Dubeyनिशा दुबे ने दिलदार सजना से अपने भोजपुरी अभिनय करियर की शुरुवात किया । इनका जन्म 7 अगस्त 1999 को बिहार राज्य के बक्सर शहर की रहने वाली है ।
SanchitaBanerjeeसंचिता बनर्जी का जन्म 23 मार्च 1994 कोलकाता, पश्चिम बंगाल में हुआ था। इन्होने अपने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अभिनय की शुरुवात निरहुआ हिंदुस्तानी2  से किया था ।
Tanu Shree Chatterjeeतनुश्री चटर्जी एक भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री, मॉडल और फेमस डांसर हैं।
Chandani SinghChandni Singh का जन्म  9 अगस्त 1992 को बिहार में हुआ था। इन्होने भोजपुरी फिल्मी जगत में अभिनय की शुरुवात फिल्म 2018 में Mai Nagin Tu सपेरा से किया था ।
Yashika Kapoorयशिका का जन्म 8 जुलाई 2000 को हुआ था। वो पटियाला की रहने वाली है , वो मिस नेपाल भी रह चुकी है । साल 2018 में Damru  से उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में अभिनय किया ।
Kajal Yadav आज के समय में 15 से अधिक फिल्मो में काम कर चुकी काजल यादव अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात रंगदारी से किया था ।
Nidhi Jhaनिधि झा का जन्म 18 अक्टूबर 1988 को भारत के मुंबई शहर में हुआ था। निधि आज भी ” लुलिया ” नाम से बहोत लोकप्रिय है। 

BHOJPURI ACTRESS NAME

1- Amrapali Dubey

Amrapali Dubey
Image Credit @ Google

भोजपुरी फिल्म इडस्ट्री की सबसे अधिक चर्चित और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे का जन्म 11 January 1987 को हुआ था , लोग उन्हें भोजपुरी क्वीन, यूट्यूब क्वीन के नाम से भी जानते है। उनकी राशि मेष है और बचपन से उनके माता पिता उनको डॉक्टर बनाना चाहते थे , लेकिन उनको शुरू से ही एक्ट्रेस बनना था ।भोजपुरी के फिल्मों में आने से पहले आम्रपाली दुबे जो की सीरियल सात फेरे: सलोनी का सफर में स्वेता सिंह किरदार निभाया था।

2- Kajal Raghwani

kajal
Image Credit @ Google

काजल राघवानी का जन्म भारत के राज्य महाराष्ट्र में हुआ था। उन्होंने साल 2013 में फिल्म रिहाई से अपने भोजपुरी सिनेमा में अभिनय करियर की शुरुआत किया था।

3-Akshara Singh

Akshara Singh
image Credit @ google

अक्षरा सिंह ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2010 में आई भोजपुरी फिल्म ‘सत्यमेव जयते’  से किया था और अक्षरा सिंह का जन्म 30 अगस्त 1993 को भारत के बड़े शहर मुंबई में हुआ था अक्षरा सिंह मूल रूप से बिहार के पटना में हुआ था। अक्षरा सिंह ने बिग बॉस में भी भाग लिया है ।

4- Monalisa

monalisa
image Credit @ google

मोनालिसा अपने फोटो के कारण चर्चा में रहती है , इन्होने बिग बॉस में भी भाग लिया हुआ है , इनका जन्म बंगाल में हुआ था , ये सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है। हमेशा नए कंटेंट को अपलोड करती रहती है , अभी कुछ दिन पहले इनका लाल साड़ी वाला डांस वीडियो वायरल हुआ था ।

5- Shubhi Sharma

इनका जन्म जन्म 28 मार्च 1986 को भारत के राजस्थान राज्य के जयपुर शहर में हुआ था।  ‘चलनी के चालल दुल्ला’  से अपनी भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के रूप में करियर की शुरुवात करने वाली शुभी शर्मा आज के समय में भोजपुरी की एक जनि मानी एक्ट्रेस है ।

6- Anjana Singh

एक और फौलाद से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुवात करने वाली अंजना सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक मशहूर एक्ट्रेस है । साल 2023 में में इनकी उम्र 33 वर्ष है ।

anjana singh  hd image
anjana singh hd image

इनका जन्म लखनऊ, उत्तर प्रदेश , भारत में हुआ था ।अंजना सिंह का जन्म उत्तरप्रदेश के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। इनके माता-पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उनकी एक बेटी है जिसका नाम अदिति है।

7- Nidhi Jha

लूलिया के नाम से मशहूर एक्ट्रेस आज के समय में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सफल एक्ट्रेस है । इन्होने साल 2016 में आई गदर मूवी से अपने अभिनय की शुरुवात की थी । इनको डांस करना और क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है ।

nidhi jha hd image

निधि झा का जन्म मंगलवार के दिन हुआ था , उनका जन्म 18 अक्टूबर 1988 को समस्तीपुर बिहार में हुआ था।

निधि को साल 2017 में फिल्म सत्या के एक गाने के कारण उनको लोग लूलिया के नाम से भी जानते है।

निष्कर्ष

आज के अपने इस पोस्ट में मैंने आपको भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के अंदर काम करने वाली कुछ एक्ट्रेस के बारे में बताया , इस पोस्ट में हमने आपको 20 भोजपुरी (Hot Bhojpuri Actress) के बारे में बताया , साथ ही उनके पिक्चर और थोड़ा डिटेल भी साझा किया , आशा करते है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा । इस तरह के रोचक पोस्ट को पढ़ने के जुड़े हमसे । इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!

Read More Biography

%d bloggers like this: