Nandini Gupta Biography In Hindi, Miss India |नंदिनी गुप्ता का जीवन परिचय, मिस इंडिया

नमस्ते दोस्तों आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको मिस इंडिया ” नंदिनी गुप्ता” (Nandini Gupta Biography In Hindi) के बारे में बतायेगे । इस पोस्ट में हम उनके करियर , उनके एजुकेशन के बारे में भी बतायेगे । इस पोस्ट चर्चा की जाने वाली मुख्य बिंदु इस प्रकार से है ।

Nandini Gupta Biography In Hindi

नंदिनी गुप्ता का जीवन परिचय (Nandini Gupta Biography In Hindi), मिस इंडिया (Miss India), लेटैस्ट न्यूज़,पार्टी, परिवार, माता, पिता (Husband), पति, शिक्षा, जाति, कौन, शादी, नंदिनी, इंजीनियरिंग कैरियर, बच्चे ,करियर, सालाना आय, पेशा, इंटरव्यू, विवाद, जाती (caste & religion), धर्म, नागरिकता , Date of Birth इत्यादि विषयो पर जानकरी दी जाएगी।

नंदनी गुप्ता राजस्थान के कोटा शहर की रहने वाली है । उन्होंने  बिजनेस मैनेजमेंट की पढाई को पूरा किया है । उनको इस साल का मिस इंडिया घोषित किया गया है । उनको ताज पूर्व मिस इंडिया  सिनी शेट्टी ने नंदनी गुप्ता को ताज पहनाया । इसके साथ ही दिल्ली की श्रेय पूजा और मणिपुर की सोल्स लूंगी को रनर 1 और 2 घोषित किया गया । इस बार मिस इंडिया के प्रयोगिता का आयोजन मणिपुर में हुआ था , जहा अलग अलग राज्य से कुल 29 प्रतियोगी आये थे ।

चलिए इस पोस्ट की शुरुवात करते है और जानते है मिस इंडिया नंदनी गुप्ता के बारे में । इस पोस्ट में हम मिस इंडिया 2023 के बारे में बतायेगे ।

Nandini Gupta Biography In Hindi –

मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता कोटा राजस्थान की रहने वाली है ।वो 59वीं  मिस इंडिया बनी , इस बार मिस इंडिया कार्यकर्म का आयोजन मणिपुर में हुआ था।आज के समय में नंदिनी गुप्ता  लाला लाजपत राय कॉलेज से बिजनेस मैनेजमेेंट में ग्रजुएशन कोर्स कर रही है।

Name Nandini Gupta
पिता का नामUpdating Soon
जन्म स्थान (Birth Place)राजस्थान (कोटा) , India
NicknameNandini
ProfessionModel
SchoolSt. Paul’s Senior Secondary School
CollegeLala Lajpat Rai College 
Educational QualificationGraduation (Pursuing)
Date of Birth Year2003
NationalityIndian
Home Townकोटा , India
Mother Name Updating Soon
Brother Name Updating Soon
Sister Name Updating Soon
Husband Name Un-Married
ReligionHindu
AddressMumbai
Heightin Meter : 1.7 m
Weight50 Kg Approx
Figure Measurement34- 24-33
Eye ColourBrown
Hair ColourBlack
HobbiesListening to Music and Dance
Facebook Id Updating Soon
TwitterNot Available
InstagramNandini Gupta
WikipediaNot Available
AwardsMiss Rajasthan 2023 & Miss India World 2023

People also ask

Q1-  नंदिनी गुप्ता कौन है?

Ans- नंदिनी गुप्ता इस साल 2023 की मिस इंडिया है । इससे पहले वो Miss Rajasthan (2023) थी ।

Q2 –नंदिनी गुप्ता कहां के रहने वाले हैं?

Ans- नंदिनी गुप्ता भारत के राजस्थान राज्य के कोटा शहर की रहने वाली है ।

Q3 – नंदिनी गुप्ता कितने साल की है ?

ANS- नंदिनी गुप्ता 19 साल की है …..

निष्कर्ष

आज के अपने इस पोस्ट में मैंने आपको मिस इंडिया नंदिनी गुप्ता के जीवन परिचय को बताया , आशा करते है ये पोस्ट पढ़ कर उनके बारे में आपको बहुत कुछ मालूम चला होगा , इस तरह रोचक पोस्ट को पढ़ने के लिए जुड़िये हमसे —– इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!!

READ MORE BIOGRAPHY

%d bloggers like this: