Mouni Roy Biography In Hindi  | मौनी रॉय का जीवन परिचय

Mouni Roy Biography in Hindi :- मौनी रॉय भारतीय अभिनेत्री है ,मौनी रॉय बेहत ही खूबसूरत टीवी अभिनेत्री है । मौनी रॉय जो की टीवी सीरियल “देवों के देव … महादेव” में “सती” की भूमिका & मोहब्बत और इंतकाम की दास्तान” में “नागिन” के रूप में जानी जाती हैं।नागिन के रोल में किये गए अभिनय को दर्शको ने बहुत सराहा। मौनी के अभिनय का पहला टीवी सीरियल “क्योंकि सास भी कभी बहू थी”।इस सीरियल में “कृष्णा तुलसी” के भूमिका को निभाई थी।“कृष्णा तुलसी” के रूप में मौनी घर घर तक पहचाने जाने लगी।इसके बाद मौनी सफलता के राह पर आगे बढ़ने लगी ।

नागिन और सती की भूमिका को भारतीय दर्शको ने खूब पसंद किया , और उनके अभिनय को बहुत ही सराहा ।

इस पोस्ट के मुख्य बिंदु इस प्रकार है :-

(Mouni Roy Biography in Hindi, plastic surgery ,sister ,cast ,Husband, Boyfriend ,tv Serial , Family, mouni roy age in 2021Song ,movie ,tv shows ,mouni roy plastic surgery, parents mouni roy height and weight & मौनी रॉय का जीवन परिचय, जीवनी ,बायोग्राफी ,बॉयफ्रेंड ,परिवार ,उम्र, विवाह,सीरियल ,फिल्मे ,बहन ,शादी )

Mouni Roy Biography In Hindi (मौनी रॉय का जीवन परिचय)

1Name / नाममौनी रॉय
2Nick Name / निक नेममान्या और मौन
3Famous For / प्रसिद्दनागिन और सती की भूमिका के लिए
4Birthday / जन्मदिन 28 सितंबर 1985
5mouni roy age in 202136 Year
6जन्म स्थानकूचबिहार, पश्चिम बंगाल, भारत
7Hometownकूचबिहार, पश्चिम बंगाल, भारत
8Education / शिक्षाGraduate in English , मास कम्युनिकेशन्स
9School केन्द्रीय विद्यालय बाबरहाट, कूचबिहार, पश्चिम बंगाल, भारत
10College Nameजामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, दिल्ली
मिरांडा हाउस, दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली
11Citizenship / नागरिकताIndian / भारतीय
12राशि (Zodiac)तुला राशि
13शौक (Hobbies)Reading Book , पेंटिंग करना, यात्रा करना, स्केचिंग करना,डांस करना
14Religion / धर्मHindu
15CastBrahman
16पेशा (Occupation)अभिनेत्री, मॉडल
17वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अविवाहित
18बॉयफ्रेंड (Boyfriend )गौरव चोपड़ा (अभिनेता)
मोहित रैना (अभिनेता)
19शुरुआत (Debut )फिल्म (हिंदी): गोल्ड (2018)
फिल्म (पंजाबी): हीरो हिटलर इन लव (2011)
टीवी: क्यों सास भी कभी बहू थी (2007)
20संपत्ति (Net Worth)INR 70 करोड़
Mouni Roy Biography In Hindi

मौनी रॉय का जीवन परिचय

मौनी रॉय ने प्राइवेट से पब्लिक किया इंस्टा अकाउंट,
Mouni Roy Biography In Hindi (मौनी रॉय का जीवन परिचय)
1Mouni roy height in feet / Mouni Roy Height In Cm5 फीट 5 इंच / 160cm
2Weight / वजन50 kg
3आंखो का रंग (Eye Colour)काला
4बालों का रंग (Hair Colour)काला
5शारीरिक माप (Figure)34-26-34
Mouni Roy Biography In Hindi

मौनी रॉय का परिवार (Mouni Roy Family )

Mouni Roy
1पिता का नाम (Father’s name)अनिल रॉय
2माता का नाम (Mother’s name)मुक्ति रॉय
3भाई का नाम ( Brother ’s name)मुखर रॉय (छोटा)
4Husband NameSuraj Nambiar
Mouni Roy Biography In Hindi

मौनी रॉय  के बॉयफ्रेंड ( Mouni Roy Boyfriend )

गौरव जो की मौनी के साथ टीवी शो पति पत्नी और वो में हिस्सा लिया था।  बाद में दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे थे , लेकिन कुछ दिनों के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया । इसके बाद मौनी का नाम मोहित रैना के साथ जुड़ा , लोग दोनों के शादी की उम्मीद कर रहे थे , लेकिन इस जोड़े ने एक दूसरे से अलग हो कर सबको हैरान कर दिया । देवो के देव महदेव में मोहित और मौनी साथ में अभिनय किया , इस सीरियल में मौनी देवी सती के रूप में कार्य किया ।

मौनी रॉय का फ़िल्मी करियर 

Mouni roy जो की अभिनेता अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड से अपने अभिनय की शुरुवात की , इस फिल्म में मोनी एक बंगाली हाउसवाइफ के किरदार को निभाया । लोगो ने मौनी के कार्य को बहुत ही सराहा । इस फिल्म को  रीमा कागती द्वारा निर्देशित किया गया था । यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुए थी । वर्ष 2019 में मौनी ने बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और जैकी श्रॉफ के साथ रोमियो अकबर वाल्टर नाम की फिल्म में कार्य किया ।

Mouni Roy  First Film

1पहली फिल्म का नाम Gold (in Year 2018)
2निर्देशकरीमा कागती
3प्रोडूसरफरहान अख्तर एवं रितेश सिधवानी
4साथी कलाकार (Co – Star)अक्षय कुमार, कुणाल कपूर और अमित साध
5बॉक्स ऑफिस कमाई (Box Office )₹151.43 करोड़
6फिल्म का बजट (Film Budget )₹55 करोड़
7रिलीज़ डेट (Release Date)15 Aug 2018
Mouni Roy Biography In Hindi

मौनी रॉय की फिल्मे (Mouni Roy Movie )

1प्यार में हीरो हिटलर (पंजाबी फिल्म)2011
2गोल्ड2018
3रोमियो अकबर वाल्टर2019
4लंदन गोपनीय2020

मौनी रॉय के विवाद (Mouni Roy Controversy )

1प्लास्टिक सर्जरी विवाद ( Mouni Roy plastic surgery)इस तरह के आरोपों को मोनी ने ख़ारिज कर दिया था ।
2अभिनेता अमित टंडन का आरोपपत्नी रूबी के इस्तेमाल का आरोप , रूबी को जब जरूरत थी तो मोनी ने मदद नहीं किया ।
3बोले चुडिया प्रोजेक्ट से बाहर होनाइस प्रोजेक्ट से उनको बहार कर दिया गया था ।
4नागिन में अपने को-स्टार के साथ लड़ाईसाथी कलाकार अर्जुन बिजलानी से झगड़ा हुआ था। 
5दुबई स्थित एक बैंकर के साथ डेटिंग की अफवाहेंऐसी खबरें थीं कि दुबई स्थित बैंकर सूरज नांबियार लव अफेयर है लेकिन बाद में ये खबर भी गलत साबित हुई थी ।
Mouni Roy Biography In Hindi

मौनी रॉय की पसंद और नापसंद

पसंदीदा अभिनेता (Favorite Actor )बॉलीवुड: शाहरुख खान
हॉलीवुड: लियोनार्डो डिकैप्रियो, रयान गोसलिंग
पसंदीदा अभिनेत्री (Favorite Actress )माधुरी दिक्षित

मोनी को खाने में कढ़ी और चावल बहुत पसंद है , कभी कभी वो चाइनीज़ भोजन करना भी पसंद है । मोनी की पसंदिता फिल्म हैरी पॉटर और घूमने का जगह लंदन और पेरिस बहुत पसंद है । इसके साथ ही मौनी को लग जा गले फिल्म “वो कौन थी” GANA बहुत पसंद है । इनको घूमना भी बेहत पसंद है , विदेश में इनको लंदन बहुत पसंद है । मौनी को छोटे बच्चो के साथ समय गुजरना भी बेहत पसंद है ।

Baithe Baithe – Mouni Roy, Angad

मौनी रॉय के बारे में रोचक तथ्य

  • खाली समय में मौनी अक्सर पेंटिंग करती है ।
  • एकता कपूर के टीवी सीरियल ” क्योकि सास भी कभी बहू थी” में कृष्णा तुलसी के रूप में अपने करियर की शुरुआत किया था ,इस सीरियल से ही मौनी काफी अधिक फेमस हो गई थी ।
  • मौनी हमेशा अपने पिता की बहुत प्रशंसा करती है और उनके सिद्धांतों पर हमेशा चलना चाहती है।
  • इनको घूमना भी बेहत पसंद है , विदेश में इनको लंदन बहुत पसंद है ।
  • छोटे बच्चो के साथ समय गुजरना भी बेहत पसंद है ।

Mouni Roy Net Worth

Net Worth In Indian Rupees78 करोड़ रूपये से ज्यादा
Mouni Roy Net Worth

Few Question and Answer about Mouni Roy

Q – मौनी रॉय का जन्म कब हुआ ?

Ans- 28 सितंबर 1985 को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार शहर में हुआ था ।

Q – मौनी रॉय के माता पिता कौन है ?

Ans- अनिल रॉय & मुक्ति रॉय

Q – मौनी रॉय का पूरा नाम क्या है ?

Ans- मौनी रॉय

अंतिम कुछ शब्द

अपने इस पोस्ट में मौनी रॉय का जीवन परिचय (Mouni Roy Biography in hindi) के बारे में बतया आशा करते है ये पोस्ट आप सभी को बहुत पसंद आएगा , पोस्ट पसंद आने पर शेयर जरूर करे ।

  • मेरे इस पोस्ट के बारे में अपनी विचार बताने के लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताये , यदि आप एक ब्लॉगर है और गेस्ट पोस्ट लिखना चाह रहे है तो आप कमेंट या ईमेल के माध्यम से अपने गेस्ट पोस्ट के बारे में बताये .
  • मेरे इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!!!!!!!!!!!

Read More :-

Follow us on Google News 
%d bloggers like this: