Monalisa Biography In Hindi | मोनालिसा का जीवन परिचय

आज के इस पोस्ट के मुख्य बिंदु इस प्रकार है – Monalisa Biography in Hindi :- (Monalisa Biography In Hindi , Monalisa wiki, age, height, weight, husband, family, film, tv show, biopic, school, college, TV serials & more)

आज के अपने इस पोस्ट में भोजपुरी फिल्मो की मशहूर अभिनेत्री मोनालिसा का जीवन परिचय के बारे में , अपने इस पोस्ट में मोनालिसा के बारे में सम्पूर्ण जानकरी देंगे । मोनालिसा जो की भोजपुरी , उड़िया, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु ,बांग्ला फिल्मों में भी कार्य किया है । बहुत कम ही लोग ये जानते होंगे की इनकी पहली फिल्म एक ओरिया फिल्म थी ,जिसका नाम – जय श्रीराम (1999) था ।

मोनालिसा का पहले का नाम अंतरा था, जिसको बाद में उनके चाचा ने बदल कर मोनालिसा कर दिया था । इनके पहले पति का नाम माधन था , जिनसे तलाक के बाद मोनालिसा ने अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत से विवाह किया था ।

Monalisa Biography In Hindi (मोनालिसा का जीवन परिचय)

Monalisa Biography In Hindi (मोनालिसा का जीवन परिचय)
Monalisa Biography In Hindi (मोनालिसा का जीवन परिचय)
1वास्तविक नामअंतरा बिस्वास
2उपनाम / Nick Name मोना लिसा
3जन्म / Date of Birth 21 अक्टूबर 1982
4जन्मस्थानकोलकाता, पश्चिम बंगाल , India
5राशि तुला
6राष्ट्रीयता Indian
7गृहनगर कोलकाता
8डेब्यू फिल्म ओरिया फिल्म- जय श्रीराम (1999)
9बॉलीवुड फिल्मब्लैकमेल (2005)
10रियलिटी टीवी शोBig Boss सीजन 10 में (बिग बॉस हाउस में अपने प्रेमी विक्रांत सिंह से विवाह किया।)
11mona lisa height165 Cm
12Weight55 kg
13आँखों का रंगगहरा भूरा
14शारीरिक संरचना (लगभग)36-32-38
15बालों का रंगकाला
16व्यवसायअभिनेत्री
Monalisa Biography In Hindi (मोनालिसा का जीवन परिचय)

मोनालिसा का जन्म 21 अक्टूबर 1982 को हुआ था , उनका जन्म भारत के कोलकाता शहर में हुआ था । आज के इस पोस्ट में हम उनके बायोग्राफी के बारे में बतायेगे ।

1जन्मतिथि / Date of Birth 21 अक्टूबर 1982
2आयु / Age 41 वर्ष (In Year 2023)
3स्कूल / Schoolजूलियन डे स्कूल, कोलकाता
4कॉलेज / College आशुतोष कॉलेज (कलकत्ता विश्वविद्यालय)
5शैक्षिक योग्यतास्नातक (संस्कृत)
6धर्मHindu / हिन्दू
7शौक/अभिरुचिफोटोग्राफ़ी करना, नृत्य करना
Monalisa Biography In Hindi (मोनालिसा का जीवन परिचय)

मोना लिसा से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियाँ

  • इनके पहले पति का नाम माधन था ।
  • मोनालिसा का पहले का नाम अंतरा था, जिसको बाद में उनके चाचा ने बदल कर मोनालिसा कर दिया था ।
  • उन्होंने अपना करियर उड़िया वीडियो अल्बम के एक मॉडल के रूप में शुरू किया।
  • 2016 में, मोनालिसा ने प्रसिद्ध रियलिटी टीवी शो- बिग बॉस सीजन 10 में भाग लिया और बिग बॉस हाउस में अपने प्रेमी विक्रांत सिंह राजपूत के साथ विवाह किया।

Monalisa Family:-

1Father NameNo Any Idea
2Mother NameNo any Idea
3Brother NameNo any Idea
4Sister NameNo any idea
1Marital Married
2Marriage Day17th January 2017
3Spouse NameVikrant Singh Rajput(Actor)

Monalisa Awards :-

  • Best Actress award.by the NBC Awards 2013

Monalisa Total Bhojpuri Old Films:-

1Bhaiya Hamar Dayavan2012
2Dakait2012
3Elan E Jung2012
4Khoon Pasina2012
5Khuddar – Sunita2012
6Mehraru Bina Ratiya Kaise Kati2012
7Naagin2012
8Aakhri Rasta2011
9Apne Begaane2011
10Barood2011
11Gundairaj2011
12Hamaar Devdas2011
13Kartavya2011
14Ladai La Ankhiya Ae Launde Raja2011
15Mora Balma Chail Chabila2011
16The Great Hero Hiralal2011
17Bhojpuriya Don2010
18Daraar2010
19Devra Bada Satawela2010
20Dharmatma2010 and many More …………………….

Monalisa Net Worth : भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा हैं करोड़ों की मालकिन

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा हैं करोड़ों की मालकिन है , उनकी कुल सम्पति  2.5 मिलियन डॉलर से भी अधिक है , अनेक मीडिया संस्थाओ के दावे के अनुसार , ऐसा भी दावे किये जाते है , मोनालिसा एक सीरियल के एक एपिसोड के लिए वो 50 लाख की फीस लेती है ।

FAQ About Monalisa Biography In Hindi

Q- मोना लिसा अभिनेत्री कौन है?

Ans- मोनालिसा जो की भोजपुरी , उड़िया, तमिल, कन्नड़ और तेलुगु ,बांग्ला फिल्मों में भी कार्य किया है । बहुत कम ही लोग ये जानते होंगे की इनकी पहली फिल्म एक ओरिया फिल्म थी ,जिसका नाम – जय श्रीराम (1999) था ।

Q- मोनालिसा का घर कहां है

Ans- . ‘बिग बॉस 10’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आईं मोनालिसा मुंबई में खुद के घर में रहती हैं। करीब 3 साल पहले यानी 2014 में उन्होंने घर खरीदने का सपना पूरा किया।

Q- मोनालिसा का असली पति कौन है?

Ans- इनके पहले पति का नाम माधन था , जिनसे तलाक के बाद मोनालिसा ने अभिनेता विक्रांत सिंह राजपूत से विवाह किया था ।

आखिरी कुछ शब्द इस पोस्ट के बारे में: –

आज के अपने इस पोस्ट में Monalisa Biography In Hindi / मोनालिसा का जीवन परिचय के बारे , आशा करते है पोस्ट पढ़ के आपको पूरी जानकरी मिली होगी ….. पोस्ट पसंद आने पर जरूर शेयर करे ।

इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद !!

यदि आप एक ब्लॉगर है , और आपको गेस्ट पोस्ट करना है तो आप हमें ईमेल के माध्यम से अपना पोस्ट भेज सकते है , उस पोस्ट को हम अपने वेबसाइट पर दिखाएंगे , पोस्ट का विषय मेरे वेबसाइट से जुड़ा हुआ होना चाहिए।

Read More :-

Follow us on Google News 
%d bloggers like this: