Manisha Rani Biography in Hindi | मनीषा रानी का जीवन परिचय

नमस्ते दोस्तों कैसे है आप सभी , आज के अपने इस पोस्ट में एक और Youtube- मनीषा रानी के बायोग्राफी (Manisha Rani Biography in Hindi)के बारे में बतायेगे । इस पोस्ट में हम मनीषा रानी का जीवन परिचय उनके परिवार उनके नेटवर्थ के बारे में बात करेंगे । मनीषा आज के समय में लोकप्रिय इंस्टाग्राम स्टार, मॉडल, यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। 

Manisha Rani Biography in Hindi | मनीषा रानी का जीवन परिचय

इस पोस्ट में हम मनीषा रानी का जीवन परिचय, बायोग्राफी, विकी कौन है, उम्र, रोचक तथ्य, लंबाई, बॉय फ्रेंड और संपत्ति (Manisha rani biography in hindi , Age, Instagram, wiki Net Worth, Top Income, Boy Friend, Husband  Height And Weight) के बारे में जानकारी देंगे ।

चलिए इस पोस्ट की शुरुवात करते है और जानते है मनीषा रानी के बारे में , इस पोस्ट को पूरा पढ़े , जिससे आपको उनके बारे में पूरी जानकरी मिल सके ।

Manisha Rani Biography in Hindi – (मनीषा रानी का जीवन परिचय)

नाम (Name)मनीषा रानी
उपनाम (Nick Name)लवली
जन्म (Birth Date)28 फरवरी 1994
जन्म स्थान (Birth Place)मुंगेर, बिहार, भारत
पिता (Father Name)प्रमोद कुमार
माता (Mother Name)सुनीता कुमारी
प्रोफेशनइंस्टाग्राम स्टार, यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
शिक्षा (Education)ग्रेजुएशन
धर्महिन्दू
अवार्ड्सस्लिवर प्ले बटन (यूट्यूब)
बॉय फ्रेंडNot knowing
नेट वर्थ50 लाख
वजन60 KG
ऊंचाई5 फीट 5 इंच
राशिसिंह
बॉडी माप34-30-34
अखो का रंगकाला
बालो का रंगकाला
हॉबीविडियो बनाना
वैबाहिक स्थतिअविवाहित

मनीषा रानी जन्म

मनीषा रानी का जन्म बिहार के मुंगेर जिला में हुआ था । मनीषा का जन्म साल 1994 में फरवरी के महीना में 28 तारीख को हुआ था । मनीषा का उम्र 2023 के अनुसार 29 साल है । मनीषा के पापा का अपना कोरियर सर्विस है । मनीषा ने अपने शुरुवाती स्कूल की पढाई अपने गांव से ही पूरी किया , उसके बाद इन्होने कॉमर्स से ग्रेजुएशन को किया ।मनीषा को शुरू से एक्टिंग का रूचि था ।

मनीषा रानी करियर

मनीषा के करियर की बारे में बात करे तो मनीषा ने साल 2018 अपना पहला वीडियो टिक टोक पर डाला था । उसके पहले साल 2015 में मनीषा डांस इंडिया डांस सीजन 5 ke लिए प्रयास किया था , मनीषा लेकिन डांस इंडिया डांस सीजन 5 ke लिए सलेक्ट नहीं हो पाई थी । मनीषा को साल 2019 एक टी वि सीरियल गुडिया में काम करने का मौका मिला था जहा से मनीषा के बिहारी टोन और भी वायरल होने लगी । आज के समय में अनेक सेलिब्रिटी इनके आवाज पर वीडियो बनाते है ।

मनीषा रानी अफेयर्स

मनीषा के बॉयफ्रेंड के बारे में हमें कोई जानकरी नहीं है , यदि आपको जानकरी है तो कमेंट कर बताये ।

मनीषा रानी नेटवर्थ (Manisha Rani Net Worth )

अनेक वेबसाइट के दावे के अनुसार मनीषा का कुल नेटवर्थ 50 लाख से अधिक है । मनीषा की कमाई का सोशल मीडिया, यूट्यूब और इन्स्टाग्राम  से होता है ।

मनीषा रानी सोशल मीडिया

Instagram@manisharani002
YouTubeManisha Rani
Facebook

मनीषा रानी के बारे में अनकही रोचक तथ्य

  • मनीषा के अधिकांश वीडियो बिहारी भाषा में ही रहती है ।
  • मनीषा अपने इंस्टाग्राम के रील्स और यूट्यूब के वीडियो के मशहूर है ।
  • मनीषा आजकल  प्रमोशन और स्पॉन्सरशिप  से भी एअर्निंग करती है ।
  • कपिल शर्मा शो में भी मनीषा नजर आ चुकी है ।
  • मनीषा I- फ़ोन यूजर है ।

मनीषा रानी के पसंदीदा

पसंदीदा सिंगरअर्जीत सिह और अरमान मालिक
पसंदीदा कलरसफेद, काला और पीला 
पसंदीदा प्लेसगोवा और दिल्ली
पसंदीदा अभिनेत्रीअलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण

People Also Ask : –

Q1 – मनीषा रानी की आयु क्या है ?

ANS- 29 साल की हैं साल 2023 के अनुसार।

Q2-  मनीषा रानी कौन है ?

ANS- मनीषा आज के समय में लोकप्रिय इंस्टाग्राम स्टार, मॉडल, यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है। 

Q3-  मनीषा रानी की नेट वर्थ क्या है?

ANS- अनेक वेबसाइट के दावे के अनुसार मनीषा का कुल नेटवर्थ 50 लाख से अधिक है । मनीषा की कमाई का सोशल मीडिया, यूट्यूब और इन्स्टाग्राम  से होता है ।

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में मनीषा रानी के बायोग्राफी के बारे में में बताया , आशा करते है ये पोस्ट आपको पसंद जरूर आया होगा । इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!!!

Read More Biography :-

1.Priya Tiwari Biography in Hindi | प्रिया तिवारी का जीवन परिचय 
2.Shilpi Raj Bhojpuri Singer Biography in hindi | शिल्पी राज की जीवन परिचय
3.अनुपमा यादव का जीवन परिचय | Anupma Yadav Biography in Hindi
4.MANISHA RANI NET WORTH : HOW RICH IN YEAR 2023
%d bloggers like this: