नमस्ते दोस्तों !!!! आज के इस पोस्ट में हम आपको बिहार का बेटा कह कर बुलाये जाने वाले पत्रकार मनीष कश्यप के बायोग्राफी (Manish Kashyap Biography in HINDI)के बारे में बतायेगे , इस पोस्ट में हम उनके बारे में पूरी जानकरी देंगे , यदि आप बिहार के रहने वाले है तो उनके बारे में जरूर से जानते होंगे । गरीब लोगो की आवाज उठाने के और भ्रष्टाचार के खिलाफ ईमानदारी से आवाज उठाने के कारण ही उनको बिहार का बीटा कहा जाता है ।

चलिए अपने पोस्ट की शुरुवात करते है जानते है मनीष कश्यप का जीवन परिचय के बारे में साथ ही उनके नेटवर्थ के बारे में उनके परिवार और उनकी शिक्षा के बारे में भी इस पोस्ट में अप्पको बतायेगे ।
Manish Kashyap Biography in HINDI – मनीष कश्यप का जीवन परिचय
नाम (Name) | त्रिपुरारी कुमार तिवारी |
उपनाम (Nick Name) | मनीष कश्यप, सन ऑफ़ बिहार |
जन्म (Birth) | 9 मार्च 1988 |
जन्म स्थान (Birth place) | डुमरी महनवा, पश्चिमी चंपारण, बिहार, भारत |
पिता (Father Name) | उदित कुमार तिवारी |
माता (Mother Name) | ज्ञात नहीं |
भाई (Brother Name) | ज्ञात नहीं |
बहन (Sister name) | ज्ञात नहीं |
दादा (Grand Father Name) | ज्ञात नहीं |
स्कूल (School Name) | प्राथमिक शिक्षा डुमरी महनवा |
कॉलेज | सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे |
शिक्षा | बी टेक(सिविल इंजीनियरिंग) |
आयु(Age) | 35 साल |
प्रोफेशन | सिविल इंजीनियर, न्यूज रिपोर्टर |
यूट्यूब चैनल | Sach Tak News |
फ़ेमस | निडर रिपोर्टिंग के लिए |
धर्म | हिन्दू |
जाति | ब्राह्मण |
वैबाहिक स्थति | अविवाहित |
गर्लफ्रेंड | ज्ञात नहीं |
नेट वर्थ | ज्ञात नहीं |
वजन | 65 किलोग्राम |
ऊंचाई | 5 फीट 6 इंच |
बालों का रंग | काला |
आँखों का रंग | काला |
राशि | सिंह राशी |
शौक | क्रिकेट |
Manish Kashyap Wikipedia | Click Here |
मनीष कश्यप कौन है (Who is Manish Kashyap)
मनीष कशयप बिहार के युवा पत्रकार है। मनीष सच तक नाम का NEWS चैनल को चलाते हैं । मनीष के यूट्यूब पर 6 लाख लोग जुड़े हुए है । मनीष अपने वीडियो के माध्यम से बिहार में होने वाली घटनाओं का जिक्र करते है । उनके अंदाज़ और वीडियो में उठाये गए मुद्दे जनता से जुड़े होने के कारण उन्हें बिहार का बेटा कहा जाता है ।
मनीष कश्यप का शिक्षा
मनीष कशयप बचपन से ही होनहार और पढाई में तेज़ छात्र थे । मनीष ने स्कूल की शिक्षा अपने गांव में ही पूरा किया था । मनीष सिविल इंजीनियरिंग की पढाई , महाराष्ट्र के सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय पुणे से पूरा किया है । पढाई को पूरा करने के बाद मनीष बिहार वापस आ गए और पत्रकार के रूप में अपना करियर को आगे बढ़ाया ।
मनीष कश्यप का करियर
मनीष ने 13 जुलाई 2018 को सच तक चैनल की शुरुवात किया था । अपने चैनल के माध्यम से समाज में हो रहे गलत काम का विरोध करने लगे । चैनल को बनाने के मनीष ने सच तक नाम से न्यूज कम्पनी बनाई । मनीष गलत चीज़ो को अपने वीडियो के माध्यम से दिखाते है ।
लोगो का उनका अंदाज़ बहुत पसंद आता है । मनीष ने साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उमीद्वार के रूप नामांकन किया था , लेकिन वो चुनाव हार गए थे । मनीष ने चुनाव में दाखिल हलफनामे में बताया था कि Y कैटेगरी के 6 अपराधिक मामले उनके खिलाफ दर्ज है। उनके द्वारा दिया गया हलफनामा चर्चा का विषय तब बना जब उन्होंने कोर्ट से एफिडेविट बना कर घोसणा पत्र जारी किया था । उनका ऐसा कहनाम था की घोषणा पत्र में शामिल किसी मुद्दे को न पूरा करने करने पर जनता उनके खिलाफ केस कर सकते है ।
मनीष कश्यप से जुड़े विवाद
मनीष के साथ विवाद का जुड़ने का इतिहास है । अभी हाल में तमिलनाडु को लेकर उनके ऊपर केस हुआ है । इससे पहले कश्मीरी दुकानदार को मारने को लेकर भी उनके ऊपर केस हो रखा है । इससे पहले एक बीमार बच्चे के लिए पैसे जुटाने के समय भी विवाद हुआ था । बहुत से लोग फेक बताते हुए आरोप लगाए थे वो गलत तरीके से पैसे इक्क्ठा कर रहे है । बाद में मनीष ने इसके ऊपर अपनी सफाई दिया था । लगे आरोपों को खारिज किया था । बच्चे के बीमारी और उसके इलाज के खर्चा के बारे में बताया था ।
मनीष कश्यप सोशल मीडिया
Manish Kasyap Instagram | @ermanishkasyap |
Manish Kasyap Facebook | @ErManishKasyapSOB |
Manish Kasyap Youtube | Er Manish Kashyap |
Manish Kasyap Email Id | [email protected] |
Manish Kasyap Mobile Number | 9709920218 |
Manish Kasyap Website | Sachtaknews.com |
People also ask
Q1- मनीष कश्यप कौन सा बिरादरी है?
ANS – मनीष कशयप की जाती ब्राह्मण है ।
Q2 -मनीष कश्यप का असली नाम क्या है?
ANS – मनीष कश्यप का असली नाम त्रिपुरारी तिवारी है , साल 2019 में दुकानदार को मारने वाले केस के बाद लोगो का उनका ये नाम मालूम हुआ था ।
Q3 -मनीष कश्यप का पिता क्या करते हैं?
ANS -मनीष के पिता भारतीय सेना में कार्यरत हैं।
Q4 -मनीष कश्यप का इनकम कितना है?
ANS – 50 LAKH + उनके वीडियो को व्यू के आधार लोगो में अलग मुकाम रखते है , उनके वीडियो पर व्यू 64M तक है ।
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में मैंने आपको बिहार के एक पत्रकार मनीष कशयप के बारे में बताया । इस पोस्ट में मैंने मनीष के बायोग्राफी (Manish Kashyap Biography in HINDI – मनीष कश्यप का जीवन परिचय ) के बारे में बताया ।
S
आशा करते है ये पोस्ट आपने जरूर पढ़ा होगा पोस्ट पसंद आने पर शेयर जरूर करे , साथ ही पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!
Read More On PremBLogger