Malaika Arora Biography in Hindi | मलाइका अरोड़ा जीवन परिचय

Malaika Arora Biography in Hindi :-आज के अपने इस पोस्ट में बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री , मॉडल, डांसर,मलाइका के बायोग्राफी के बारे में , आज के समय में भी मलाइका हमेशा चर्चा की विषय रहती है , जैसे की हम सभी जानते है बहुत से लोग इनको मल्ला नाम से भी बुलाते है ।

आज के अपने इस पोस्ट में जिसका मुख्य बिंदु :-(Malaika Arora Biography in Hindi,Husband, marriage, Movie,Family,Age, Boyfriend ,controversy ,husband name,son ,Net Worth,Sister & मलाइका अरोड़ा का जीवन परिचय, जीवनी ,बायोग्राफी ,पति ,उम्र, विवाह, फिल्म, बच्चे, बेटा ,मलाइका अरोड़ा खान एवं कुल संपत्ति) है ।

मलाइका अरोड़ा आज के समय में भी बहुत ही फेमस अभिनेत्री है । फेमस अभिनेत्री होने के साथ ही साथ बेहत खूबसूरत भी है ।मलाइका एक डांसर है ,फिल्मो के गानो पर किये गए उनके डांस ने लाखो लोगो का दिल चुराया है ।

मलाइका ज्यादातर फिल्मो में आइटम नंबर डांस एवं टीवी रियलिटी शो में जज की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती है । आजकल मलिका और अर्जुन कपूर के प्रेम के बारे में हमेशा चर्चा होता है । मलाइका जो की अरबाज़ खान की पत्नी थी ,लेकिन दोनों का तलाक 11 मई 2017 को आधिकारिक रूप से हो गया था।

मलाइका और ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान की बहुत अच्छी दोस्त है। वे दोनों को पार्टियों में साथ में खूब देखा जाता है।

Malaika Arora Biography in Hindi (मलाइका अरोड़ा का जीवन परिचय)

1नाम (Name)मलाइका अरोड़ा
2पूरा नाम मलाइका अरोड़ा खान
3निक नाम मल्ला
4पेशाअभिनेत्री,मॉडल
5जन्म23 अक्टूबर 1973
6उम्र 48 साल (साल 2021 )
7जन्म स्थान (Birth Place)ठाणे , महाराष्ट्र
8राष्ट्रीयता (Nationality)Indian / भारतीय
9Hometown / गृहनगरबेंगलुरु, कर्नाटक, भारत
10Education / शिक्षाअर्थशास्त्र में डिग्री
11Schoolस्वामी विवेकानंद स्कूल, चेंबूर, मुंबई
होली क्रॉस हाई स्कूल, ठाणे
12कॉलेज जय हिंद कॉलेज, चर्चगेट, मुंबई
13राशितुला
14Height5 फीट 3 इंच
15Weight50 Kg
16आंखो का रंगहल्का भूरा
17बालों का रंगकाला
18शौक / Hobbiesजॉगिंग, तैराकी और योग
19पेशा / Professionआभिनेत्री, भरतनाट्यम डांसर, कराटे मास्टर, लेखक
20Debutफिल्म: ईएमआई (2008)
टीवी: नच बलिए 1 (2005, जज के रूप में)
21Boyfriend / बॉयफ्रेंडअरबाज खान (अभिनेता),अर्जुन कपूर (अभिनेता)
22Marital Statusतलाक़शुदा
23शादी की तारीख12 दिसंबर 1998
Malaika Arora Biography in Hindi (मलाइका अरोड़ा का जीवन परिचय)

मलाइका अरोड़ा का शुरुवाती जीवन

मलाइका अरोड़ा जिनका जन्म 23 अक्टूबर 1973 को महाराष्ट्र राज्य के ठाणे शहर में हुआ था। मलाइका के पिता जी का नाम अनिल अरोड़ा है ।जो की मर्चेंट नेवी में कार्यरत थे। इनकी माता जी का नाम जॉइस पोलीकार्प है। मलाइका के पिता जी पंजाबी परिवार से एवं माता जी मलयालम परिवार से संबंद्व रखते है ।

Malaika Arora Biography in Hindi- मलाइका अरोड़ा का शुरुवाती जीवन
Malaika Arora Biography in Hindi

मलाइका की उम्र मात्र ग्यारह साल था तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया और वह अपनी माँ और बहन अमृता के साथ रहने लगी । मलाइका बॉलीवुड में अपने करियर बनाने से पहले बतौर मॉडल अपने कैरियर की शुरुवात की थी ।

मलाइका अरोड़ा की शिक्षा 

मलाइका अरोड़ा शुरूआती शिक्षा होली क्रॉस हाई स्कूल ठाणे से प्राप्त की इस स्कूल में उन्होंने नौवीं कक्षा तक पढ़ाई की उसके बाद जय हिंद कॉलेज से अपनी शिक्षा प्राप्त की ।

मलाइका अरोड़ा का परिवार (Malaika Arora Family)

1Father’s Name / पिता का नामअनिल अरोड़ा 
2माता का नाम / Mother’s Nameजॉइस पोलीकार्प
3बहन का नाम Sister ’s Nameअमृता अरोड़ा
4पूर्व पति का नाम अरबाज खान
5बेटे का नाम अरहान खान
Malaika Arora Biography In Hindi । मलाइका अरोड़ा का जीवन परिचय

मलाइका अरोड़ा का करियर 

मलाइका को पहचान 1998 में आई फिल्म दिल से के गाने छैय्या छैय्या से मिली थी , इस गाने में वो चलती ट्रैन पर डांस करती है , उनके इस डांस को लोगो ने खूब सराहा ,इस गाने से ही मलाइका को पाचन मिली थी । उसके बाद फिल्म दबंग के गाने ‘मुन्नी बदनाम हुई’ ,जिसमें उन्होंने आइटम नंबर,किया था उसको भी दर्सको ने खूब सराहा । उसके बाद वह काँटे (2002), ईएमआई (2008), हाउसफुल (2010), हाउसफुल 2 (2012), दबंग 2 (2012) जैसी कई फिल्मों में दिखाई दीं।

मलाइका अरोड़ा की शादी 

मलाइका ने साल 1998 में अरबाज़ खान से शादी की थी ,अरबाज खान से मलाइका एक कॉफी विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मिली थी जिसके बाद दोनों ने उसके बाद एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था ।

मलाइका अरोड़ा की शादी 

जो की आगे शादी तक रिस्ता पहुंचा , मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान दोनों का एक बेटा है जिनका नाम अरहान खान है , वर्ष 2016 में दोनों अलग होने की बात को confrim कर देते है ,और साल 2017 में दोनों का आधिकारिक रूप से तलाक भी हो जाता है । बांद्रा फैमिली कोर्ट में हुए समझौते के अनुसार अरबाज के पास अपने बेटे से मिलने का अधिकार है लेकिन बेटे का कस्टडी मलाइका के पास है।

मलाइका अरोड़ा एवं अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के डेटिंग की बाते अक्सर खबरों की सुर्खिया बनती है , दोनों एक दूसरे के साथ पार्टी में देखा जाता है ,अभी हाल में दोनों की पीस बहुत वायरल हुए थी जो की क्रिसमस पार्टी की थी , दोनों एक दूसरे के साथ घूमते है , विदेश जाते है । लेकिन मीडिया के सामने वे एक दूसरे को केवल अच्छा दोस्त ही बताते है ।

Malaika Arora Movies

12014हैप्पी न्यू ईयर (कैमियो अपीयरेंस)
22012दबंग -2 फिल्म में बजाए पांडेय जी सिटी गाने में डांसर के रूप में
32012हाउसफुल 2 के गाने अनारकली डिस्को चली में डांसर के रूप में
42010दबंग फिल्म बदनाम हुई गाने में डांसर के रूप में
52010हाउसफुल में  पूजा के रूप में
62009हेलो इंडिया (कैमियो अपीयरेंस)
72007ओम शांति ओम के दीवानगी दीवानगी गाने
82007 हे बेबी में हे बेबी
92002माँ तुझे सलाम (कैमियो उपस्थिति)
101998दिल से .. छैय्या छैय्या गाने में 
Malaika Arora Biography In Hindi । मलाइका अरोड़ा का जीवन परिचय

मलाइका अरोड़ा  के टीवी शो 

12020इंडियाज बेस्ट डांसर में जज के रूप में
22019एमटीवी सुपरमॉडल ऑफ द ईयर में जज के रूप में
32017 to till dateइंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल में जज के रूप में
42010 & 2015झलक दिखला जा में जज के रूप में
52005-06नच बलिये में जज के रूप में ……. and many more

मलाइका अरोड़ा आज के समय में अनेक ऐसे टेलेविज़न शो में जज की भीमका में आती है ।

मलाइका अरोड़ा कि पसंद और नापसंद

पसंदीदा अभिनेताशाहरुख खान, चंकी पांडे
पसंदीदा अभिनेत्रीदीपिका पादुकोण, हेलेन
पसंदीदा खाना सांभर के साथ चावल, टी केक, फिश करी
पसंदीदा स्थलग्रीस, कैरेबियन आइसलैंड & Goa
Malaika Arora Biography In Hindi । मलाइका अरोड़ा का जीवन परिचय

मलाइका अरोड़ा की पसंद का खाना सांभर के साथ चावल , फिश करी , पसंद की घूमने की जगह ग्रीस, कैरेबियन आइसलैंड & Goa है ।

Malaika Arora Net Worth

Net Worth 2021$ 10 से 15 मिलियन
Monthly Income And Salary60 लाख से ज्यादा
Malaika Arora Net Worth

मलाइका की कुल संपत्ति को 100 करोड़ के आस पास है ।मलाइका के कमाई का जरिया मशहूर फिल्मों में डांस नंबर करने से लेकर रियलिटी शो जज करना है।

FAQ :

  1. Q- मलाइका अरोड़ा का हस्बैंड का क्या नाम है ?

    Ans- मलाइका अरोड़ा तलाक़शुदा है उनके पूर्व पति का नाम अरबाज खान है.

  2. Q- मलाइका अरोड़ा के कितने बच्चे हैं ?

    Ans – अरहान खान

  3. Q- मलाइका अरोड़ा कौन है ?

    Ans- अरोड़ा अभिनेत्री , मॉडल, डांसर

  4. Q- मलाइका अरोड़ा का पहला पति कौन था ?

    Ans – अरबाज खान

  5. Q- मलाइका अरोड़ा की जन्म तिथि क्या है ?

    Ans –  23 अक्टूबर 1973

आखिरी कुछ शब्द इस पोस्ट के विषय में :-

आज के अपने इस पोस्ट में हमने आपको मलाइका अरोड़ा के बायोग्राफी (Malaika Arora Biography In Hindi)के बारे में बताया, इस पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!!

इस पोस्ट पर अपना विचार बताने के लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करे , यदि किसी को मेरे इस वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट करना हो कमेंट करके बताये या ईमेल के माध्यम से अपना पोस्ट हम तक भेजे।

Read More :-

Follow Me @ Google News

%d bloggers like this: