Madhuri Dixit Biography in Hindi | माधुरी दीक्षित जीवन परिचय

Madhuri Dixit Biography In Hindi :- भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के जीवन परिचय के बारे में अपने स्कोर में जानकारी देंगे, माधुरी दीक्षित जिन्होंने भारतीय सिनेमा में वह मुकाम हासिल किया जिसको अनुसरण करते हुए आज के समय में बहुत सी अभिनेत्री उनको अपना आदर्श मानती है, माधुरी दीक्षित की पहचान उनके द्वारा किए गए अनेक सिनेमा में उनके किरदारों से किया जाता है .

माधुरी दीक्षित को आज भी हम आपके हैं कौन साजन बेटा में किए गए अभिनय के कारण आज के समय में भी लोग उनके अभिनय की तारीफ करते हैं साल उन्नीस सौ मैं अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाली माधुरी दीक्षित अपने फिल्मों में भूमिकाओं के कारण बहुत अधिक लोकप्रिय हुई, सिनेमा तेजाब में उनके द्वारा किए गए अभिनय जिसकी सराहना आज के समय में भी बहुत होती है.

माधुरी दीक्षित की जीवन परिचय
माधुरी दीक्षित की जीवन परिचय

अपने इस पोस्ट में हम उन्हीं मशहूर माधुरी दीक्षित के जीवन परिचय के बारे में आपको जानकारी देंगे ताकि आप उनके बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें, यदि कोई चीज हमसे गलती हो जाती हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके आप हमें सूचित जरूर करें जिससे कि हम अपने इस लेख को सुधार कर सकें जिस कारण हमारे Viewer को सही जानकारी मिल सके.

माधुरी दीक्षित को उनके फिल्म उनके अभिनय के कारण बहुत से पुरस्कार और अवार्ड मिले हुए हैं आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि माधुरी दीक्षित को चार बार FilmFare सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड मिला हुआ है एक बार फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का अवार्ड मिला हुआ है इसके अलावा माधुरी दीक्षित को भारत सरकार से चौथा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्मश्री भी मिला हुआ है.

Madhuri Dixit Biography In Hindi (माधुरी दीक्षित की जीवन परिचय )

1नाममाधुरी दीक्षित
2पूरा नाममाधुरी शंकर दीक्षित
3उपनामबुबली, घर का नाम ‘बबली’
4जन्म तिथि15 मई 1967
5जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र, भारत
6राशि वृश्चिक राशि
7ऊँचाई5’4 “(1.63m)
8राष्ट्रीयताभारतीय
9व्यवसायअभिनेत्री
10पिता का नामशंकर दीक्षित
11माँ का नामस्नेहलता दीक्षित
12पति का नाम– डॉ. श्रीराम माधव नेने (एम 1999)
13शिक्षाडिवाइन चाइड हाई स्कूल और मुंबई विश्वविद्यालय, पारले कॉलेज, मुंबई, में जीव विज्ञान का अध्ययन किया।
14पहली फिल्मराजश्री प्रोडक्शंस
15पहली फिल्मअबोध (हिंदी)
16फीसप्रति फिल्म 3-4 करोड़
17भाई अजीत दीक्षित
18बहनेंरूपा दीक्षित, भारती दीक्षित
19बेटे आरिन नेने (2003), रयान नेने (2005)
20बॉयफ्रेंड / अफेयर्स संजय दत्त, अनिल कपूर
21फीट इंच में ऊंचाई5 ′ 4 ”
22शरीर का मापन36-27-35
23आँखों का रंगभूरा
24बालों का रंगकाला 
25शौक पढ़ना, नृत्य
26वर्तमान निवासअंधेरी (पश्चिम), मुंबई, महाराष्ट्र, भारत
Madhuri Dixit Biography In Hindi

Madhuri Dixit Early Life (माधुरी दीक्षित की जीवन परिचय )

माधुरी दीक्षित का जन्म महाराष्ट्र में हुआ, उनका जन्म 15 मई 1967 को हुआ था , माधुरी दीक्षित पेशेवर कथक नर्तकी भी हैं वह महज 3 साल के उम्र से ही कथक करने में रुचि रखती हैं.माधुरी दीक्षित के दो बहनों और एक भाई भी है माधुरी दीक्षित ने मुंबई विश्वविद्यालय से अध्ययन किया हुआ है माधुरी दीक्षित ने माइक्रोबायोलॉजिस्ट शिक्षा हासिल करने के बाद कथक नर्तकी के रूप में अपना करियर बनाने का विकल्प को चुना था.

 (माधुरी दीक्षित की जीवन परिचय )
(माधुरी दीक्षित की जीवन परिचय )

माधुरी दीक्षित को कुल मिलाकर 15 फिल्मफेयर पुरस्कारों के लिए नॉमिनेट किया गया था जिसमें से माधुरी दीक्षित ने आठ फिल्म फेयर को जीता.

व्यक्तिगत जीवन

माधुरी दीक्षित & श्रीराम माधव नेने

माधुरी दीक्षित ने वर्ष 1999 में श्रीराम माधव नेने से शादी कर ली, श्रीराम माधव नेने जो कि अमेरिका में एक डॉक्टर हैं, इससे पहले माधुरी दीक्षित का अफेयर संजय दत्त के साथ चल रहा था , लेकिन 1993 में संजय दत्त को आतंकवादी गतिविधियों के कारण गिरफ्तार कर लिया गया था जिसके बाद माधुरी दीक्षित ने अपने संबंध को वहीं पर रोक लिया और साल 1999 में श्रीराम माधव नेने से शादी कर लिया था.

माधुरी दीक्षित का करियर 

माधुरी दीक्षित में फिल्म अबोध से अपने-अपने की दुनिया की शुरुआत की थी हालांकि यह फिल्म बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी लेकिन माधुरी के व्यक्तिगत रोल की बहुत ही ज्यादा प्रशंसा की गई थी और उसके बाद भी उन्होंने कई असफल फिल्मों में काम किया जैसे स्वाति हिफाजत उत्तर दक्षिण और खतरों के खिलाड़ी इत्यादि.

Madhuri Dixit: माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित को साल 1998 में आई फिल्म तेजाब में महिला प्रधान के रोल की प्रशंसा आज भी होती है, माधुरी दीक्षित के साथ फिल्म में अनिल कपूर ने भी अभिनय किया था फिल्म में समीक्षकों की प्रशंसा अर्जित किया और बहुत सारे पुरस्कार भी जीते थे इसी फिल्म के लिए माधुरी दीक्षित को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के श्रेणी में फिल्म फेयर अवार्ड के लिए भी इनका नामांकन हुआ था,

इसके बाद माधुरी दीक्षित साल 1989 में राम लखन में दिखाई दी थी जो कि सुभाष भाई द्वारा निर्देशित एक हिंदी सिनेमा थी जिसमें अनिल कपूर जैकी श्रॉफ अमरीश पुरी कलाकार थे उसी साल माधुरी दीक्षित ने प्रेम प्रतिज्ञा फिल्म मिथुन चक्रवर्ती के साथ उन्होंने इस फिल्म में अभिनय किया था, मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म भी असफल थी लेकिन माधुरी दीक्षित के अभिनय को काफी ज्यादा सराहना मिली और इसके लिए उन्हें फिल्म फेयर नॉमिनेशन प्राप्त हुआ था.

फिल्मों के साथ ही माधुरी दीक्षित अनेक रियलिटी डांस परफारमेंस शो में बतौर जज के रूप में भी दिखाई देती हैं,माधुरी दीक्षित झलक दिखलाजा और डांस दीवाने के चारों सीजन में बतौर जज इस शो में भाग लिया.

Madhuri Dixit Networth In Hindi

माधुरी दीक्षित की नेटवर्थ की बात करे तो अनेक वेबसाइट के दावे के आधार पर उनका नेटवर्थ 250 Crore INR है , उनकी सलना कमाई 12 + करोड़ है । इस हिसाब उनका 1 महीना है कमाई 1 करोड़ रुपए है ।

माधुरी दीक्षित के पसंदीदा चीजें

1पसंदीदा अभिनेत्रीमधुबाला, नरगिस, मेरिल स्ट्रीप, इंग्रिड बर्गमैन
2पसंदीदा अभिनेताबलराज सहानी, ग्रेगरी पेक
3पसंदीदा रगंनारंगी 
4फेवरेट फूड झुनका भाकर, मोदक, कंडे पोहे
5पसंदीदा डांसर हेमा मालिनी, हेलेन, बिरजू महाराज, जीन केली
6पसंदीदा मूवी बॉलीवुड: गरम हवा, गंगा जमुना, शोले, पड़ोसन
हॉलीवुड: रोमन हॉलिडे, गॉन विद द विंड, ऑल अबाउट ईव
7पसंदीदा पुस्तक जेफरी आर्चर द्वारा पसंदीदा पुस्तक ए क्विवर ऑफ एरो
8पसंदीदा खेल टेनिस
9पसंदीदा गंतव्य मालदीव
माधुरी दीक्षित की जीवन परिचय ( Madhuri Dixit Biography In Hindi)

Brands used by Madhuri Dixit

Face wash for faceLancome Face Wash (Get It From Amazon)
Face wash for eyesMene & Moy (Get It From Amazon)
PerfumeGucci Rush (Get It From Amazon)
LipstickBurgundy lipstick (Order Now )

Madhuri Dixit Car Collection

उनके पास बहुत सी लक्सुअरी कार है जिनमे ऑडी ,  Toyota Innova Crysta, Rolls Royce and Skoda Rapid.

FAQ About Madhuri Dixit

Q- माधुरी दीक्षित की कितनी औलाद है?

Ans- उनके दो बच्चे भी हैं- रियान और एरिन नेने।

Q- माधुरी दीक्षित की शादी कैसे हुई थी?

Ans- 17 अक्टूबर, 1999 को डॉक्टर श्रीराम माधव नेने (Dr Shriram Nene) से शादी की थी

Q- माधुरी दीक्षित की कितनी लंबाई है?

Ans- 5 ′ 4 ”

Q- क्या माधुरी दीक्षित एक प्रशिक्षित डांसर है?

Ans- अभिनेत्री और प्रशिक्षित शास्त्रीय नृत्यांगना माधुरी दीक्षित, जिन्होंने तीन साल की उम्र में नृत्य करना शुरू कर दिया था

Q- माधुरी की शादी कब हुई थी?

Ans- 17 अक्टूबर, 1999 को डॉक्टर श्रीराम माधव नेने

Q- माधुरी दीक्षित के पति का नाम क्या है?

Ans- डॉक्टर श्रीराम माधव नेने

Q- माधुरी दीक्षित का जन्म कब हुआ था

Ans- 15 May 1967

अंतिम कुछ शब्द इस पोस्ट के बारे में

आज के इस पोस्ट में घूमने माधुरी दीक्षित के जीवन परिचय  ( Madhuri Dixit Biography In Hindi) के बारे में जानकारी प्रदान की आशा करते हैं कि आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा और यह पोस्ट आपको बहुत अधिक पसंद आया होगा

यदि आप एक ब्लॉगर हैं और मेरे वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट करना चाहते हैं तो कृपया ईमेल के माध्यम से सूचित करें, इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!!

Read More :-

हमसे गूगल न्यूज़ के माध्यम जुड़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर हमसे जुड़ें….

%d bloggers like this: