IPS Navjot Simi Biography In Hindi |आईपीएस नवजोत सिमी का जीवन परिचय

नमस्ते दोस्तों !! आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको IPS नवजोत सिमी (IPS Navjot Simi Biography In Hindi ) के बारे में बतायेगे , नवजोत सिमी अपने दूसरे प्रयास में ही upsc- की परीक्षा को पास कर लिया और IPS- नवजोत सिमी हो गई ।

आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको एक और आईपीएस अधिकारी नवजोत सिमी(नवजोत सिमी (IPS Navjot Simi Biography In Hindi ) के बारे में बतायेगे , नवजोत सिमी जो की एक तेज़ आईपीएस अधिकारी है । उन्होंने अपने 2nd एटेम्पट में ही  UPSC_ पास कर लाखो युवा के  प्रेणना श्रोत्र बन गई है ।

IPS Navjot Simi Biography In Hindi |आईपीएस नवजोत सिमी का जीवन परिचय

जैसा हम सभी जानते है  UPSC एग्जाम की तैयारी हर साल लाखो युवा करते है , यह भारत में होने वाली एग्जाम में कठिन परीक्षा में से एक होता है । लाखो युवा 24 घंटे लगातार इस परीक्षा की तैयारी करते रहते है ।



इस पोस्ट में हम उनके नेटवर्थ , फैमली नाम , औरआईपीएस नवजोत सिमी के बायोग्राफी के बारे में बतायेगे ।

आईपीएस नवजोत सिमी का जीवन परिचय- IPS Navjot Simi Biography In Hindi

नाम (Name)नवजोत सिमी
जन्म (Date Of Birth)21 दिसंबर 1987
Navjot Simi Age35 वर्ष (2023)
वैवाहिक स्थिति (Marrital Status)विवाहित
धर्म (Religion)हिंदू
जन्म स्थान (Birth Place)गुरदासपुर, पंजाब
नागरिकता (Nationality)Indian
गृह नगर (Home Town)गुरदासपुर, पंजाब
वजन (Weight)60 Kg (लगभग)
लंबाई (Height)5 फुट 8 इंच
आंखों का रंग (Eyes Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
शैक्षिक योग्यता (Education)स्नातक (डेंटल सर्जरी)
पेशा (Profession)आईपीएस अधिकारी
शौक (Hobbies)यात्राएं करना, पढ़ना
बॉयफ्रेंड (Boyfriend) / Husband Name तुषार
राशि (Zodiac)तुला
आईपीएस नवजोत सिमी का जीवन परिचय-

आईपीएस नवजोत सिमी (IPS Navjot Simi) कौन है?

बिहार कैडर 2017 की आईपीएस अधिकारी नवजोत सिंधु एक खूबसूरत और तेज़ अधिकारी है । उन्होंने अपना ग्रेजुएशन बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी से किया है । साल 2010 में लुधियाना के बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और अनुसंधान संस्थान से उन्होंने BDS- कोर्स को किया है ।

डॉक्टर बनने के बाद भी उनके मन में आईपीएस बनने का सपना था , वो बचपन से ही आईपीएस अधिकारी बनाना चाहती थी । वो अपनी तैयारी को करने के लिए दिल्ली चली गई , UPSC- की तैयारी शुरू कर दी ।

उन्होंने साल 2016 में अपना पहला UPSC- एग्जाम दिया लेकिन सफल नहीं हो पाई , नवजोत उस साल पास नहीं कर पाई , लेकिन उन्होंने हौसला नहीं हरा और साल 2017 के परीक्षा में UPSc- को पास करते 735 रैंक के साथ आईपीएस अधिकारी बन गई ।

इसके बाद नवजोत सिमी को बिहार कैडर  मिला , साल 2022 में वो पटना के DSP- के रूप में कार्यकर्त थी ।

आईपीएस नवजोत सिमी का परिवार

पिता का नाम (Father’s Name)हंसराज
माता का नाम (Mother’s Name)दलबीर कौर
बहन का नाम (Sister’s Name)अनी
भाई का नाम (Brother’s Name)मोहित
पति का नाम (Husband’s Name)आईएएस तुषार सिंगला
बच्चों के नाम (Children’s Name)ज्ञात नहीं (Not Knowing)

आईपीएस नवजोत सिमी का बॉयफ्रेंड, पति

नवजोत सिमी ने अपनी शादी वैलेंटाइन डे के दिन आईएएस तुसार सिंगला से किया था , उन्होंने आईएएस सिंगला से शादी उनके ऑफिस में ही किया था । जब उनसे लोगो ने आपने ऐसा क्यू किया उन्होंने कहा की समय न मिल पाने के कारण ऐसा हुआ । आईएएस तुषार सिंगला पश्चिम बंगाल कैडर के 2015 बैच के एक आईएएस अधिकारी है जो की पंजाब के रहने वाले हैं।

पसंदीदा वस्तुएं (IPS Navjot Simi Favourite Things)

पसंदीदा रंग (Favorite Colour)नीला और ब्लू & सफेद
पसंदीदा अभिनेता (Favorite Actor)अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान
पसंदीदा अभिनेत्री (Favorite Actress)आलिया भट्ट
पसंदीदा खेल (Favorite Game)क्रिकेट ,Cricket
पसंदीदा गायक (Favorite Singer)शारदा सिन्हा और सोनू निगम
पसंदीदा खिलाड़ी (Favorite Player)रोहित शर्मा और विराट कोहली
पसंदीदा स्थान (Favorite Place)मुंबई , Mumbai
पसंदीदा भोजन (Favorite Food)Updating Soon

आईपीएस नवजोत सिमी की रैंक

आईपीएस नवजोत सिमी की रैंक ऑल इंडिया 735 रैंक 
सिमी की रैंकबिहार कैडर में एसपी के पद में कार्यरत हैं।

IPS Navjot Simi Net Worth

मुझे इसके बारे में कोई जानकरी नहीं है लेकिन अनेक वेबसाइट के डाटा के अनुसार उनकी कुल सम्पति 3 -4 करोड़ के आस पास है ।

आईपीएस नवजोत सिमी से जुड़े तथ्य

1नवजोत सिमी ने अपनी शादी वैलेंटाइन डे (14 फरवरी 2020 ) के दिन आईएएस तुसार सिंगला से किया था , उन्होंने आईएएस सिंगला से शादी उनके ऑफिस में ही किया था ।
2उन्होंने साल 2016 में अपना पहला UPSC- एग्जाम दिया लेकिन सफल नहीं हो पाई , नवजोत उस साल पास नहीं कर पाई ….
3बिहार कैडर 2017 की आईपीएस अधिकारी नवजोत सिंधु एक खूबसूरत और तेज़ अधिकारी है ।
4साल 2010 में लुधियाना के बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और अनुसंधान संस्थान से उन्होंने BDS- कोर्स को किया है ।
5नवजोत सिमी को कई लोग ब्यूटी विथ ब्रेन के नाम से भी बुलाते।

IPS Navjot Simi Social Media :—–

Instagram Click here

People Also Ask

Q1- आईपीएस नवजोत सिमी की उम्र कितनी है?

Ans- 35 (2023)

Q2- आईपीएस नवजोत सिमी के पति कौन है?

Ans- नवजोत सिमी ने अपनी शादी वैलेंटाइन डे (14 फरवरी 2020 ) के दिन आईएएस तुसार सिंगला से किया था , उन्होंने आईएएस सिंगला से शादी उनके ऑफिस में ही किया था ।

Q3- आईपीएस नवजोत सिमी की बहन का नाम क्या है?

Ans- आईपीएस नवजोत सिमी की बहन का नाम अनी है ….

Q4- नवजोत सिमी कौन है?

Ans- नवजोत सिमी जो की एक तेज़ आईपीएस अधिकारी है । उन्होंने अपने 2nd एटेम्पट में ही  UPSC_ पास कर लाखो युवा के  प्रेणना श्रोत्र बन गई है ।

निष्कर्ष

आज के अपने इस पोस्ट में मैंने आपको आईपीएस नवजोत सिमी (IPS Navjot Simi Biography In Hindi) के बारे में बताया , आशा करते है आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा । इस पोस्ट को पढ़ कर आप उनके बारे (आईपीएस नवजोत सिमी) जान गए होंगे , इस तरह के रोचक पोस्ट को पढ़ने के लिए जुड़े हमसे ।

Read More Biography (IAS/IPS)

Translate »