Garima Jain Biography in Hindi – गरिमा जैन उम्र, बॉयफ्रेंड, पति, फिल्मी करियर और जीवन परिचय

आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको गरिमा जैन (Garima Jain Biography in Hindi) के बारे में बतायेगे , गरिमा जैन एक बेहत खूबसूरत और ग्लैमरस फिगर वाली एक्ट्रेस है। आज के अपने इस पोस्ट में हम गरिमा जैन के उम्र, बॉयफ्रेंड, पति, फिल्मी करियर , कार कलेक्शन , और नेटवर्थ के बारे में बतायेगे ।

Garima Jain Biography in Hindi
Garima Jain Biography in Hindi # Image Source google

इस पोस्ट की शुरुवात करते है और जानते है गरिमा जैन (Garima Jain Biography in Hindi) के बारे में ।

Garima Jain Biography in Hindi – गरिमा जैन

NameGarima Jain
उपनामगरु, गैरी
प्रसिद्ध भूमिकाकलर्स टीवी सीरीज “शक्ति-अस्तित्व के एहसास की”
पेशामॉडल, अभिनेत्री
जन्मदिन की तारीखमार्च 13, 1993 (शनिवार)
आयु (2023 के अनुसार)30 Year
जन्म स्थानइंदौर, मध्य प्रदेश, भारत
राष्ट्रीयताIndian
गृहनगरइंदौर, मध्य प्रदेश, भारत
School Name• शिशुकुंज इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर
• Advanced अकादमी, इंदौर
• विद्या सागर स्कूल, इंदौर
कॉलेजप्रतिष्ठित प्रबंधन और अनुसंधान संस्थान (PIMR)
शैक्षिक योग्यताGraduate (ग्रैजुअट्‌)
धर्मजैन धर्म
शौकतैरना, जिमनास्टिक, दोस्तों के साथ घूमना, खरीदारी करना, गाना
खाना की पसंदशाकाहारी
पिता का नाममालूम नहीं
माता का नामअर्चना जैन (व्यवसायी)
भाई का नाममालूम नहीं
बहन का नाममालूम नहीं
ऊंचाई (लगभग)152 CM
वजन (लगभग)52 Kg
आँखों का रंगगहरा भूरा
बालो का रंगकाला
गरिमा जैन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत गुदगुदी में पिंकी का किरदार
फिगर का साइज35-24-36 
राशिमीन राशि

गरिमा जैन का जन्म 13 मार्च 1993 को भारत के इंदौर शहर में हुआ था।गरिमा जैन की आयु आज के समय में 30 ईयर है।गरिमा जैन बेहत खूबसूरत और ग्लैमरस फिगर वाली एक्ट्रेस है। गरिमा जैन ने बॉलीवुड के बहुत सारे वेब सीरीज में अभिनय किया है।

गरिमा जैन ने शशीकुंज इंटरनेशनल स्कूल इंदौर से अपनी बह पढ़ाई पूरी की है जिसके बाद उन्होंने कई अलग-अलग स्कूलों से अपने प्रारंभिक पढ़ाई पूरी की।

माता-पिता एवं परिवार

गरिमा जैन की माता जी का नाम अर्चना जैन है जो की एक बिजनेसमैन है ,इनके भाई का नाम धैर्य जैन है। गरिमा की कोई बहन नहीं नहीं , और इन्होने कभी अपने पिता के बारे में मीडिया में नहीं बताया है ।

गरिमा जैन के बॉयफ्रेंड और पति के बारे में

गरिमा जैन ने साल 2019 में गरिमा ने मशहूर हीरा व्यापारी राहुल सर्राफ से सगाई कर लिया था और दोनों ने शादी का ऐलान भी कर लिया था लेकिन बाद में दोनों ने अपने फैसला को बदल दिया , आज के समय में गरिमा सिंगल है ।

करियर

गरिमा जैन ने अपने करियर की शुरुवात टीवी सीरियल से किया था। उन्होंने अपने करियर की शुरुवात गुदगुदी में पिंकी के रोल कर अपने करियर की शुरुवात की थी। उसके बाद गरिमा ने बालिका वधू में अनन्या के रोल को किया जो की एक महत्वपूर्ण रोल है।इसके बाद उन्होंने रहना है तेरी पलकों की छांव में भी अभिनय किया।इस सीरियल को बहुत लोग ने पसंद किया ,और लोगो ने गरिमा के अभिनय को भी पसंद किया ।

इसके बाद उनको धारावाहिक देवों के देव महादेव में काम करने का मौका मिला यह धारावाहिक को भी लोगो ने खूब पसंद किया है । इसके बाद गरिमा ने धारावाहिक मिस्टर कौशिक की पांच बहुएं में भी काम किया है।

गरिमा ने साल 2013 और 2014 में एक साथ 2 धारावाहिक में अभिनय किया इसके बाद उन्होंने साल 2015 में भी 3 धारावाहिक में अभिनय किया है ।साल 2016 में कवच काली शक्तियों का उनके अभिनय को खूब पसंद किया गया है ।

गरिमा ने साल 2016 में फिल्म हिवड़े में फूटे लड्डू से बॉलीवुड में डेब्यू किया था , उसके बाद इन्होंने रानी मुखर्जी की फिल्म मरदानी 2 में एक न्यूज़ रिपोर्टर का किरदार को निभाया था । इसके साथ ही गरिमा ने  वेब सीरीज xxx2 में भी अभिनय किया , गरिमा ने एकता कपूर  के वेब सीरीज  गंदी बात से वेब सीरीज करियर की शुरुवात साल 2020 में किया था । इसके साथ गरिमा ने एमएक्स प्लेयर के मशहूर वेब सीरीज मस्तराम में भी किरदार निभाया है , और आगे भी गरिमा अनेक नए रोल को निभाने वाली है ।

Garima Jain Car Collection

1लैंड रोवर
2मारुति सुजुकी सियाज़

Garima Jain Networth

अनेक अलग वेबसाइट के अनुसार गरिमा जैन का नेटवर्थ 2 करोड़ के आस पास है । अनेक डाटा के अनुसार Salary Per एपिसोड 50k रुपए है , 10 लाख से अधिक का महीने का कमाई है , उनकी कमाई का मुख्य जरिया Acting, Modeling, and Brand एंडोर्समेंट्स है।

निष्कर्ष

आज के अपने इस पोस्ट में मैंने आपको गरिमा जैन (Garima Jain Biography in Hindi) के बारे में बताया , आशा करते है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा इस तरह के पोस्ट को पढ़ने के लिए जुड़े हमसे , इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद !!!!!!!!!!!!!!!!

Read More Biography

%d bloggers like this: