आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको डॉ. मेहरीन काज़ी का जीवन परिचय (Dr Mehreen Qazi Biography in Hindi) के बारे में बतायेगे , इस पोस्ट में हम उनके बायोग्राफी , उनके बारे , परिवार , के साथ ही साथ उनके नेटवर्थ के बारे में बतायेगे ।
चलिए इस पोस्ट की शुरुवात करते है और जानते है उनके बारे में —-

डॉ. मेहरीन काज़ी का जीवन परिचय – Dr Mehreen Qazi Biography in Hindi
नाम:(Name) | डॉ महरीन काज़ी |
उपनाम:(Nick Name) | महरीन |
जन्म:(Birth) | 20 जनवरी 1993 |
जन्म स्थान (Birth Place) | अनंतनाग, श्रीनगर,कश्मीर, भारत |
उम्र (Age) / dr mehreen qazi age | 30 वर्ष (2023) |
राशि | सिंह राशि |
पेशा | डॉक्टर, मॉडल, सोशल मीडिया इनफ्लुंसर |
नेट वर्थ: (Net worth) | 8 – 10 करोड़ रुपया |
योग्यता | पोस्ट ग्रेजुएट, MBBS, MD, FAM |
वैवाहिक स्थिति | अविवाहित |
बॉयफ्रेंड (Boy-friend) | अतहर आमिर खान (IAS) |
नागरिकता | भारतीय |
इंस्टाग्राम फॉलोअर्स | 2 लाख 60 हज़ार |
वर्तमान पता (Address) | Delhi |
कौन है डॉ.महरीन काजी (Who is Dr Mehreen Qazi)
डॉ.महरीन काजी जो की एक पेशे से सफल गयनेकोलॉजिस्ट है ,और आज के समय में दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर कार्यरत है , इसके अलावा आज के समय में वो एक मॉडल भी है जो फैशन इंडस्ट्री के लिए मॉडलिंग करती है । वो आज कल इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती है उनके इंस्टाग्राम पर 2 लाख 60 हज़ार से अधिक फॉलोअर्स भी है ।
डॉ. महरीन काजी का जन्म एवं शिक्षा (Dr Mehreen Qazi Birth And Qualification)
उनका जन्म 20 जनवरी 1993 को भारत के एक केंद्र शास्तिस्त राज्य जम्मू एंड कश्मीर में हुआ था।उनका जन्म लाल बाजार, श्रीनगर में हुआ।महरीन काजी ने अपनी शुरूआती शिक्षा कश्मीर से पूरा किया उसके बाद साल 2014 में पंजाब के फरीदकोट में बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ एंड मेडिकल साइंस से एमबीबीएस की पढाई को पूरा किया ।
उसके बाद एमडी की (डॉक्टर ऑफ़ मेडिसिन) स्टडी के लिए आगरा के डॉ.बी.आर अम्बेडकर यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और साल 2018 में एमडी पुरी हो जाने के बाद वो उच्च शिक्षा की पढाई के लिए विदेश जाकर उन्होंने क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन से आब्सटेट्रिक्स एंड गयनेकोलॉजिस्ट और जर्मनी के ग्रीफ़्सवाल्डी यूनिवर्सिटी से क्लिनिकल कार्डियोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा के कोर्स को किया ।
डॉ.महरीन काजी का करियर (Dr Mehreen Qazi Career)
डॉ.महरीन काजी आज के समय में भारत की राजधानी दिल्ली के राजीव गाँधी कैंसर इंस्टिट्यूट एंड रिसर्च सेंटर में साइंटिफिक ऑफिसर के रूप में कार्य कर रही है । काजी इससे पहले मैक्स हॉस्पिटल में कंसलटेंट और बैकसन होम्योपैथी, दिल्ली में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्य कर रही थी ।
डॉ.महरीन काजी इंस्टाग्राम (Dr Mehreen Qazi Instagram)
डॉ.महरीन काजी अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा फेमस है आज के समय में उनके 4 लाख 60 हज़ार से अधिक फॉलोअर्स है और लगातार बढ़ रहे है । वो अपने इंस्टाग्राम के बायो के जरिए महरीन खुद को एक ‘ड्रीमर’ यानी की सपने देखने वाली एवं ‘अचीवर’ यानी सफल होने वाली बताती हैं । इंस्टाग्राम की उनके फोटो पर मिलने वाले लाइक से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वो आज के समय में डॉ.महरीन सोशल मीडिया स्टार है ।
DR MEHREEN INSTAGRAM ACCOUNT | CLICK HERE |
Dr Mehreen Qazi Biography in Hindi (VIDEO)
People Also Ask :-
Q1- कौन है डॉ.महरीन काजी ?
Ans- डॉ.महरीन काजी जो की एक पेशे से सफल गयनेकोलॉजिस्ट है ,और आज के समय में दिल्ली के राजीव गांधी कैंसर संस्थान और अनुसंधान केंद्र में साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर कार्यरत है
Q2 – डॉ.महरीन काजी के पति का नाम क्या है ?
ANS- IAS (अतहर आमिर)
Q3 –IAS अतहर आमिर की दूसरी पत्नी का नाम क्या है?
ANS- डॉ. महरीन काजी
Q4 – dr mehreen qazi age ?
ANS- 30 वर्ष (2023)
Q- Dr Mehreen Qazi Father ?
Ans- Did Not Know (Comment if You Know)
Q- Dr Mehreen Qazi nationality ?
Ans – Indian
Q- Dr Mehreen Qazi husband name
Ans- IAS अतहर आमिर
Q- Dr Mehreen Qazi Height ?
Ans- 175Cm
निष्कर्ष –
आज के अपने इस पोस्ट में हमने आपको डॉ. महरीन काजी के बायोग्राफी (Dr Mehreen Qazi Biography in Hindi) के बारे में बताया , आशा करते है आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा । इस तरह के रोचक पोस्ट को पढ़ने के लिए जुड़े हमसे ।
READ MORE BIOGRAPHY –