नमस्ते दोस्तों आज के अपने इस पोस्ट में हम दिव्या तंवर आईपीएस जीवनी (Divya Tanwar IPS Biography in Hindi) जैसा हम सभी जानते है की एक आईपीएस अधिकारी बनना भारत में शिक्षा के दृष्टिकोण सबसे कठिन नौकरी में से एक है । हर साल अपने देश में लाखो स्टूडेंट केवल और केवल यूपीएससी परीक्षा के लिए तैयारी करते है और इस परीक्षा में भाग लेते है ।

लेकिन जैसा हम सभी जानते है की उनमें से बहुत कम स्टूडेंट ही इस परीक्षा को ही पास कर पाते हैं। इस परीक्षा को वही विद्यार्थी पास कर पाते है जो की धैर्य और मेहनत से इसकी तैयारी करते है । अगर आप भी एक कुशल रणनीति के तहत इसकी तैयारी करते है तो आप भी निश्चित रूप से एक , IAS / IPS अधिकारी बन सकते है । इस पोस्ट में मैं जिस IPS अधिकारी के बारे में बताने जा रहा हूं, वह अपने भारत देश के सबसे कम उम्र के IPS अधिकारियों में से एक हैं। यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में पास कर लिया है।
कौन हैं दिव्या तंवर IPS?
दिव्या तंवर एक आईपीएस अधिकारी हैं, जो वर्ष 2021 की यूपीएससी परीक्षा में अखिल भारतीय रैंक 438 हासिल करके आईपीएस अधिकारी बनीं, उनका जन्म वर्ष 1997 में हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुआ था। दिव्या भारत की सबसे कम उम्र की महिला IPS ऑफिसर की लिस्ट में शामिल हैं।
Divya Tanwar IPS Biography in Hindi
इस पोस्ट को आगे बढ़ाते है और जानते है उनके बायोग्राफी (Divya Tanwar IPS Biography in Hindi)के बारे में ।
Full Name | DIVYA TANWAR |
Occupation | IPS Officer |
Birth year | 1997 |
Age | 25 Year in 2023 |
Place of Birth | Mahendragarh Haryana |
School Name | Jawahar Navodaya Vidyalaya Mahendragarh |
University | Government PG College Mahendragarh |
Cast | Rajput |
Religion | Hindu |
Hobbies | Singing and Dancing |
UPSC RANK | 438 |
Citizenship | Indian |
दिव्या तंवर यूपीएससी रणनीति
दिव्या तंवर ने अपने ग्रेजुएशन को पास करते ही साल 2021 से यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दिया । उन्होंने ऑनलाइन और किताबों से तैयारी कर प्रीलिम्स परीक्षा क्लियर करने में सफल रहीं, जिसके बाद उन्होंने तैयारी के लिए भारत के मशहूर कोचिंग संस्थान दृष्टि कोचिंग में मेंटरशिप प्रोग्राम किया. ज्वाइन किया और वहीं से मेन्स की तैयारी शुरू की और यूपीएससी 2021 की परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया 438 रैंक हासिल कर आईपीएस अधिकारी बनने का सपना पूरा किया। दिव्या तंवर भारत की सबसे कम उम्र की महिला आईपीएस अधिकारी हैं।
दिव्या तंवर IPS रैंक
दिव्या तंवर ने साल 2021 यूपीएससी परीक्षा में अपने पहले प्रयास में ऑल इंडिया 438 रैंक हासिल किया था ।
दिव्या तंवर आईपीएस मार्कशीट
दिव्या तंवर ने अपने पहले ही प्रयास में साल 2021 की यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की, अगर हम उनकी मार्कशीट संख्या की बात करें तो उन्हें रिटर्न परीक्षा में कुल 751 अंक मिले, जबकि व्यक्तित्व परीक्षण में कुल 179 अंक और कुल अंक 930 अंक मिले।
दिव्या तंवर IPS परिवार और रिश्तेदार
FATHER NAME | DON’T KNOW |
MOTHER NAME | DON’T KNOW |
SISTER NAME | DON’T KNOW |
BROTHER NAME | DON’T KNOW |
दिव्या तंवर आईपीएस इंस्टाग्राम
दिव्या तंवर आईपीएस फेसबुक पेज, दिव्या तंवर आईपीएस ट्विटर पेज, दिव्या तंवर आईपीएस इंस्टाग्राम आदि। दिव्या तंवर आईपीएस के नाम से कई फर्जी पेज बनाए गए हैं, लेकिन उनमें से किसी में भी ब्लू टिक यानी वेरिफाइड टिक नहीं है, दिव्या तंवर सोशल मीडिया लिंक की भी जानकारी किसी विश्वसनीय स्रोत से नहीं दिया गया है। अगर आप जानते हैं तो उसका लिंक कमेंट बॉक्स में दें।
PEOPLE ALSO ASK –
Q1- दिव्या तंवर का रैंक क्या है?
ANS- दिव्या तंवर ने साल 2021 यूपीएससी परीक्षा में अपने पहले प्रयास में ऑल इंडिया 438 रैंक हासिल किया था ।
Q2-दिव्या तंवर किस जाति से संबंधित हैं?
ANS- दिव्या राजपूत जाती से सम्बंधित है ।
Q3-How old is Divya Tanwar?
ANS- 25 YEAR (2023)
Q- Divya Tanwar Rank ?
Ans- दिव्या तंवर ने साल 2021 यूपीएससी परीक्षा में अपने पहले प्रयास में ऑल इंडिया 438 रैंक हासिल किया था ।
Q- Divya Tanwar Age ?
Ans- 25 YEAR (2023)
Q- Divya Tanwar UPSC Rank 2022 ?
Ans- ऑल इंडिया 438 रैंक
निष्कर्ष
आज के अपने इस पोस्ट में मैंने आपको दिव्या तंवर(Divya Tanwar IPS Biography )के बारे में बताया ,आशा करते है ये पोस्ट आपको अच्छा लगा होगा ।इस तरह के पोस्ट को पढ़ने के लिए जुड़े हमसे ।
Read More on Biography :-