आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको Anubhav दुबे (Chai Sutta Bar Owner Net Worth) के बारे में बतायेगे ,इस पोस्ट में हम अनुभव दुबे के नेटवर्थ (Anubhav Dubey Net Worth) के बारे में बतायेगे ,अनुभव दुबे चाय सुट्टा बार के मालिक है ,और आज के समय में एक उभरते हुए व्यवसायी है ,जो की बहुत फेमस हो गए है ।आज के समय में Anubhav Dubey अपने चाय के व्यपार के लिए पुरे देश में जाने जाते है।उन्हीने अपने दोस्त आनंद नायक के साथ मिल कर साल 2016 में चाय सुट्टा बार कम्पनी की शुरुआत इंदौर शहर में किया था।

आज के समय उनके कम्पनी का सालाना टर्न ओवर 100 करोड़ से अधिक है।इस लिए आज के अपने इस पोस्ट में हम उनके Anubhav Dubey Net Worth- के बारे में बतायेगे । आशा करते है आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ेंगे ।
Chai Sutta Bar Owner Net Worth – Anubhav Dubey Net Worth
Chai Sutta Bar Owner Net Worth (Anubhav Dubey Net Worth) | INR 10 Crore |
Chai Sutta Bar Turnover | INR 100 Crores (Annually) |
प्रसिद्दि | चाय सुट्टा बार सह-संस्थापक |
Anubhav Dubey Age | 26 साल (2023) |
जन्म स्थान (Birth Place) | रीवा, मध्य प्रदेश |
Birth Year | 1996 |
नागरिकता (Citizenship) | INDIAN |
गृह नगर (Hometown) | रीवा, मध्य प्रदेश |
Anubhav Dubey Religion | Hindu |
Zodiac | धनु |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | Un- Married |
लम्बाई | 5 फीट 8 इंच |
वजन (Weight) | 70 Kg (Approx) |
आँखों का रंग | भूरे रंग |
बालो का रंग | काला |
अनुभव दुबे का जन्म
अनुभव दुबे का मध्य प्रदेश के रीवा में हुआ था ।उनका जन्म का साल 1996 था ।आज के समय में अनुभव भारत के एक प्रसिद्ध व्यवसायी है । उन्होंने अपनी कम्पनी की शुरुवात अपने दोस्त के साथ मिल कर किया था।आज के समय में उनके कम्पनी का सालाना टर्न ओवर 100 करोड़ से अधिक है। उन्होंने अपनी यूपीएससी की तैयारी को छोर कर इस कम्पनी की शुरुवात की थी । उन्होंने साल 2016 में चाय सुट्टा बार कम्पनी की शुरुआत इंदौर शहर से किया था।
अनुभव दुबे की शिक्षा
इन्होने अपनी शुरुवात की पढाई रीवा में और माध्यमिक शिक्षा मध्य प्रदेश के इंदौर में पूरा किया था , इसके बाद उन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंट परीक्षा की तैयारी किया लेकिन सफल नहीं ही सके उसके बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दिल्ली आ गए ,लेकिन ऐसी बीच उन्होंने चाय सुट्टा बार कम्पनी की शुरुवात किया जिस कारण से यूपीएससी परीक्षा की तैयारी वो नहीं कर पाए ।
अनुभव दुबे का बिज़नेस
उन्होंने अपनी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के बीच में अपने दोस्त आनंद के साथ मिल कर चाय सुट्टा बार कम्पनी की शुरुवात किया था ।उन्होंने इंदौर में अपना पहला स्टोर खोला था।जिसकी कुल कॉस्ट 3 लाख के आस पास थी ।उनके चाय के व्यपार के कारण बहुत बार लोगो ने उनके करियर की शुरुवात के दिनों में मजाक उड़ाया,लेकिन उन्होंने अपने काम पर फोकस रखा , आज के समय में चाय सुट्टा बार भारत में 200 शहर में उपलब्ध है ।
आज के समय में अनुभव 250 से अधिक कुम्हार परिवारों को रोजगार देते है ।आज के समय में उनके एक्टिव कस्टमर की बात करे तो 18 मिलियन / डेज के हिसाब से उनके एक्टिव कस्टमर है। आप जान कर खुश होंगे उन्होंने अपना चाय सुट्टा बार का विदेश में भी स्टोर खोल रखा है । उनका स्टोर आज के समय में दुबई में है।
Anubhav Dubey Social Media
Click Here |
People Also Ask :
Q1- अनुभव दुबे कौन हैं?
Ans- अनुभव भारत के एक प्रसिद्ध व्यवसायी है । उन्होंने अपनी कम्पनी की शुरुवात अपने दोस्त के साथ मिल कर किया था।आज के समय में उनके कम्पनी का सालाना टर्न ओवर 100 करोड़ से अधिक है।
Q2 – अनुभव दुबे चाय सुत्त बार नेट वर्थ क्या है?
Ans- आज के समय में चाय सुट्टा बार भारत में 200 शहर में उपलब्ध है । आप जान कर खुश होंगे उन्होंने अपना चाय सुट्टा बार का विदेश में भी स्टोर खोल रखा है । उनका स्टोर आज के समय में दुबई में है। आज के समय उनके कम्पनी का सालाना टर्न ओवर 100 करोड़ से अधिक है।
Q3- क्या चाय सुट्टा बार में सिगरेट की अनुमति है?
Ans- नहीं ऐसा बिलकुल भी नहीं है , वह पर केवल चाय ही पिलाई जाती है ।
निष्कर्ष
आज के समय में भारत में लोग अपने व्यपार करने पर अधिक ध्यान दे रहे है और सफल भी हो रहे है । इसका सबसे अच्छा उदाहरण चाय सुट्टा बार है । इस पोस्ट को पूरा पढ़ के आप उनके बारे में जान गए होंगे , साथ ही इस पोस्ट को पढ़ के Chai Sutta Bar Owner Net Worth – Anubhav Dubey Net Worth- के बारे में जान गए होंगे ।
आशा करते है ये पोस्ट आपको बहुत पसंद आया होगा , इस तरह के रोचक पोस्ट को पढ़ने के लिए जुड़े हमसे ।
Read More Biography