आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको BTech Panipuri Wali Kon Hai- के बारे में बतायेगे , इस पोस्ट में हम उनके स्टार्टअप आईडिया की शुरुवात कैसे हुए के बारे में भी बतायेगे । इस पोस्ट को पढ़ कर आप उनके बारे में जान जायेगे । जैसे ही उनका वीडियो वायरल हुआ लोग गूगल में सर्च करने लगे BTech Panipuri Wali Kon Hai? (btech panipuri wali kaun hai)के विषय में ।

चलिए इस पोस्ट की शुरुवात करते है जानते है उनके बारे में ।
BTech Panipuri Wali Kon Hai ?
BTech Panipuri Wali Kon Hai- का नाम तापसी उपाध्याय है । वो B.Tech की 3rd ईयर की स्टूडेंट है । इसके साथ ही वो अपना पानीपुरी की स्टाल भी लगती है । वो पानी पूरी बनाने के लिए आयल का इस्तेमाल नहीं करती है । इसके साथ ही वो पानी पूरी की पानी को बनाने के लिए RO- वाटर का इस्तेमाल करती है । तापसी पानी पूरी के पुलकि को एयर फ्राइड करती है ।
BTech Panipuri Wali : तापसी उपाध्याय का जीवन परिचय
नाम (Name) | तापसी उपाध्याय |
उम्र (age) | 21 साल As Per Year (2022) |
जन्मतिथि (Birthday) | NOV- 2001 |
जन्मस्थान (BirthPlace) | मेरठ, उत्तरप्रदेश |
एजुकेशन (Education) | बी.टेक (कंप्यूटर साइंस) 3rd Yr स्टूडेंट |
कॉलेज नाम (College Name) | IITM Janakpuri, Delhi |
नागरिकता | भारतीय (Indian) |
धर्म (Religion) | हिन्दू (Hindu) |
कैसे हुई बी.टेक पानी पूरी वाली लड़की की शुरुआत ?
तापसी को शुरू से ही कुछ अच्छा और अपना करने को लेकर विचार था , जिसको लेकर तापसी शुरू से ही रिसर्च करती रहती थी आज के समय में तापसी काफी फेमस होती जा रही है । तापसी ने 3 महीने में अपने 44 कार्ट खोल चुकी है । उनका पानी पूरी दिल्ली के लोगो को बहुत पसंद आ रहा है । तापसी अपने रिसर्च को लेकर इंडिया में बहुत जगह ट्रेवल भी किया । उन्होंने देखा पाया की पूरी इंडिया में चाय के बाद सबसे अधिक फेमस पानी पूरी है ।
तापसी हेल्थ को लेकर काफी अवेर्नेस रखती है , जिस कारण उन्होंने बिना आयल इस्तेमाल के पानी पूरी के पुलकि को बनाने के बारे में सोचा , साथ ही उन्होंने पानी में RO- पानी का इस्तेमाल करने के बारे में सोचा जो दिल्ली के लोगो को काफी पसंद आया ।
तापसी के पानी health को ध्यान रख कर बनाये जाने के कारण लोगो को काफी पसंद आया इसके साथ ही तापसी धीरे धीरे काफी फेमस होती जा रही है । लोग उनके बारे में गूगल में सर्च कर रहे है , देश के बड़े बड़े न्यूज़ पेपर में उनके बारे में पोस्ट पब्लिश किया जा रहा है जो उनके फेमस होने के साबुत के लिए काफी है ।
बी.टेक पानी पूरी वाली Locations
1 | Monday | Shiv Nagar Jail Raod, New Delhi |
2 | Wednesday | A2 Janakpuri Wednesday Market, New Delhi |
3 | Thursday | Sagarpur Thursday Market, New Delhi |
4 | Friday | B1 Janakpuri Friday Market, New Delhi |
5 | Saturday | C4E Janakpuri Saturday Market, New Delhi |
6 | Sunday | Nangal Lajwanti Sunday Market, New Delhi |
Social Media Accounts
यदि आप लोग इनके सोशल मीडिया के अकाउंट के बारे में जानना चाहते है तो आपको इनके वेबसाइट पर जाना चाहिए , इनके वेबसाइट पर इनके Franchise लेने के ऑप्शन भी मिलता है । इनके वेबसाइट पर जाकर आपको इनके सोशल मीडिया अकाउंट का डिटेल मिल जायेगा ।
Click Here | |
Youtube | Click here |
People Also Ask :
Q1 – BTech Panipuri Wali Name ??
Ans- तापसी उपाध्याय
Q2 – BTech Panipuri Wali Ladki Kon Hai ?
Ans- BTech Panipuri Wali Kon Hai- का नाम तापसी उपाध्याय है । वो B.Tech की 3rd ईयर की स्टूडेंट है । इसके साथ ही वो अपना पानीपुरी की स्टाल भी लगती है । वो पानी पूरी बनाने के लिए आयल का इस्तेमाल नहीं करती है । इसके साथ ही वो पानी पूरी की पानी को बनाने के लिए RO- वाटर का इस्तेमाल करती है । तापसी पानी पूरी के पुलकि को एयर फ्राइड करती है ।
Q3- BTech Panipuri Wali Ladki Hometown
Ans- तापसी उपाध्याय मेरठ, उत्तरप्रदेश कि रहने वाली है
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में मैंने आपको तापसी उपाध्याय का जीवन परिचय (BTech Panipuri Wali ) के बारे में बताया , आशा करते है आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा । इस पोस्ट को पूरा पढने के दिल से धन्यवाद !!! इस तरह के रोचक पोस्ट को पढ़ने के लिए जुड़े हमसे —-
Read More BioGraphy —