BTech Panipuri Wali Kon Hai ?  जानिए BTech Panipuri Wali (तापसी उपाध्याय) की स्टार्टअप स्टोरी

आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको BTech Panipuri Wali Kon Hai- के बारे में बतायेगे , इस पोस्ट में हम उनके स्टार्टअप आईडिया की शुरुवात कैसे हुए के बारे में भी बतायेगे । इस पोस्ट को पढ़ कर आप उनके बारे में जान जायेगे । जैसे ही उनका वीडियो वायरल हुआ लोग गूगल में सर्च करने लगे BTech Panipuri Wali Kon Hai? (btech panipuri wali kaun hai)के विषय में ।

BTech Panipuri Wali Kon Hai ? 
BTech Panipuri Wali Kon Hai ? 

चलिए इस पोस्ट की शुरुवात करते है जानते है उनके बारे में ।

BTech Panipuri Wali Kon Hai ?

BTech Panipuri Wali Kon Hai- का नाम तापसी उपाध्याय है । वो B.Tech की 3rd ईयर की स्टूडेंट है । इसके साथ ही वो अपना पानीपुरी की स्टाल भी लगती है । वो पानी पूरी बनाने के लिए आयल का इस्तेमाल नहीं करती है । इसके साथ ही वो पानी पूरी की पानी को बनाने के लिए RO- वाटर का इस्तेमाल करती है । तापसी पानी पूरी के पुलकि को एयर फ्राइड करती है ।

BTech Panipuri Wali : तापसी उपाध्याय का जीवन परिचय

नाम (Name)तापसी उपाध्याय
उम्र (age)21 साल As Per Year (2022)
जन्मतिथि (Birthday)NOV- 2001
जन्मस्थान (BirthPlace)मेरठ, उत्तरप्रदेश
एजुकेशन (Education)बी.टेक (कंप्यूटर साइंस) 3rd Yr स्टूडेंट
कॉलेज नाम (College Name)IITM Janakpuri, Delhi
नागरिकताभारतीय (Indian)
धर्म (Religion)हिन्दू (Hindu)

कैसे हुई बी.टेक पानी पूरी वाली लड़की की शुरुआत ?

तापसी को शुरू से ही कुछ अच्छा और अपना करने को लेकर विचार था , जिसको लेकर तापसी शुरू से ही  रिसर्च  करती रहती थी आज के समय में तापसी काफी फेमस होती जा रही है । तापसी ने 3 महीने में अपने 44 कार्ट खोल चुकी है । उनका पानी पूरी दिल्ली के लोगो को बहुत पसंद आ रहा है । तापसी अपने रिसर्च  को लेकर इंडिया में बहुत जगह ट्रेवल भी किया । उन्होंने देखा पाया की पूरी इंडिया में चाय के बाद सबसे अधिक फेमस पानी पूरी है ।

तापसी हेल्थ को लेकर काफी अवेर्नेस रखती है , जिस कारण उन्होंने बिना आयल इस्तेमाल के पानी पूरी के पुलकि को बनाने के बारे में सोचा , साथ ही उन्होंने पानी में RO- पानी का इस्तेमाल करने के बारे में सोचा जो दिल्ली के लोगो को काफी पसंद आया ।

तापसी के पानी health को ध्यान रख कर बनाये जाने के कारण लोगो को काफी पसंद आया इसके साथ ही तापसी धीरे धीरे काफी फेमस होती जा रही है । लोग उनके बारे में गूगल में सर्च कर रहे है , देश के बड़े बड़े न्यूज़ पेपर में उनके बारे में पोस्ट पब्लिश किया जा रहा है जो उनके फेमस होने के साबुत के लिए काफी है ।

बी.टेक पानी पूरी वाली Locations

1MondayShiv Nagar Jail Raod, New Delhi
2WednesdayA2 Janakpuri Wednesday Market, New Delhi
3ThursdaySagarpur Thursday Market, New Delhi
4FridayB1 Janakpuri Friday Market, New Delhi
5SaturdayC4E Janakpuri Saturday Market, New Delhi
6SundayNangal Lajwanti Sunday Market, New Delhi

Social Media Accounts

यदि आप लोग इनके सोशल मीडिया के अकाउंट के बारे में जानना चाहते है तो आपको इनके वेबसाइट पर जाना चाहिए , इनके वेबसाइट पर इनके Franchise  लेने के ऑप्शन भी मिलता है । इनके वेबसाइट पर जाकर आपको इनके सोशल मीडिया अकाउंट का डिटेल मिल जायेगा ।

InstagramClick Here
Youtube Click here

People Also Ask :

Q1 – BTech Panipuri Wali Name ??

Ans- तापसी उपाध्याय

Q2 – BTech Panipuri Wali Ladki Kon Hai ?

Ans- BTech Panipuri Wali Kon Hai- का नाम तापसी उपाध्याय है । वो B.Tech की 3rd ईयर की स्टूडेंट है । इसके साथ ही वो अपना पानीपुरी की स्टाल भी लगती है । वो पानी पूरी बनाने के लिए आयल का इस्तेमाल नहीं करती है । इसके साथ ही वो पानी पूरी की पानी को बनाने के लिए RO- वाटर का इस्तेमाल करती है । तापसी पानी पूरी के पुलकि को एयर फ्राइड करती है ।

Q3- BTech Panipuri Wali Ladki Hometown

Ans- तापसी उपाध्याय मेरठ, उत्तरप्रदेश कि रहने वाली है

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में मैंने आपको तापसी उपाध्याय का जीवन परिचय (BTech Panipuri Wali ) के बारे में बताया , आशा करते है आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा । इस पोस्ट को पूरा पढने के दिल से धन्यवाद !!! इस तरह के रोचक पोस्ट को पढ़ने के लिए जुड़े हमसे —-

Read More BioGraphy

%d bloggers like this: