नमस्ते दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको “Anupma Yadav Biography in Hindi” के बारे में बतायेगे । भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर अनुपमा यादव के बारे इस पोस्ट में हम लोग जानेगे । बहुत ही छोटे से गांव से आने वाली अनुपमा यादव आज के समय में अपने गाने के कारण लोगो के दिलो में राज करती है ।

चलिए इस पोस्ट की शुरुवात करते है और जानते है अनुपमा यादव के बायोग्राफी के बारे में ।अनुपमा यादव का एक स्टेज शो के प्रोग्राम में गया हुआ गाना ‘दिल ना लगाई है‘ काफी ज्यादा वायरल हुआ था उसके बाद ही लोग अनुपमा यादव को पहचानने लगे , आज के समय में भोजपुरी के बड़े-बड़े सिंगर के साथ अनुपमा यादव स्टेज शो करती है बड़े बड़े भोजपुरी सिंगर जैसे कि खेसारी लाल सिंह पवन सिंह गुंजन सिंह आदि के साथ आदि बड़े सेलिब्रिटी के साथ अनुपमा यादव स्टेज शो कर चुकी है ।
Anupma Yadav Biography in Hindi – अनुपमा यादव का जीवन परिचय
इस पोस्ट को आगे बढ़ाते है और जानते है अनुपमा यादव के बायोग्राफी (Anupma Yadav Biography in Hindi)के बारे में ।
पूरा नाम (Name) | अनुपमा यादव |
पिता नाम (Father Name) | NOT KNOWING |
जन्म स्थान (Birth Place) | गोरखपुर, उत्तरप्रदेश |
जन्म डेट (Birth Date) | 05 -JAN- 2001 |
भाई-बहनों के नाम | अपूर्व यादव |
उम्र (Age) | 23 YEAR |
भाषा का ज्ञान (Language) | HINDI , BHOJPURI |
पेशा (Occupation) | भोजपुरी सिंगर, यूटूबर, इंस्ट्राग्राम स्टार |
नागरिकता (Citizenship) | INDIAN |
आय का स्रोत (Income Source) | भोजपुरी सिंगर, यूटूबर, भोजपुरी स्टेज शो |
अनुपमा यादव के बारे में संक्षिप्त जानकारी
आज के समय अनुपमा यादव को भोजपुरी इंडस्ट्री की सफल सिंगर है । आज के समय में वो भोजपुरी के बड़े बड़े सिंगर के साथ वो काम कर चुकी है । अनुपमा यादव का जन्म उत्तरप्रदेश के गोरखपुर शहर में हुआ था । उनकी शुरुवाती शिक्षा गोरखपुर में ही हुआ था ।अनुपमा शुरुवात में स्टेज शो किया करती थी । वो उत्तरप्रदेश के अलग अलग शहरों में जा कर अपना स्टेज शो किया करती थी । आज के समय में अनुपमा अपने गाना गाने के जूनून और मेहनत के कारण ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना पैर जमा चुकी है । अब तक 150 से अधिक गाने को वो अपनी आवाज दे चुकी है ।
अनुपमा यादव का भोजपुरी सिंगिंग एंड स्टेज शो करियर
अनुपमा यादव करियर की शुरुवात आज से 6 साल पहले शुरू हुआ था । आज के समय में भोजपुरी के तमाम बड़े सिंगर के साथ अनुपमा काम कर चुकी है । वो बड़े कलाकार जैसे पवन सिंह, खेसारी लाल ,गुजन सिंह, प्रमोद सिंह ,कल्लू , और समर सिंह आदि के साथ काम कर चुकी है । अनूपमा के एक स्टेज शो में गाये गाने के वायरल होने के कारण प्रसिद्ध मिला था ।
आज एक समय में अनुपमा धीरे-धीरे लगातार काम करते हुए 150 से ज्यादा स्टेज शो और गाना गा चुकी है । अनुपमा का अब तक का सबसे पॉपुलर गाना पवन सिंह का एक गाना ले लो पोदीना यूट्यूब पर खूब वायरल हुआ था । अब तक इस गाने को 300 मिलियन (million) से ज्यादा लोगों ने देखा है और यह गाना आज के समय में अनुपमा यादव की जिंदगी की सबसे बड़ी हिट गाना है।
आप भी सुने अनुपमा यादव के सुपर हिट गाने को ।
अनुपमा यादव भोजपुरी 8 हिट गाने
इस पोस्ट को आगे बढ़ाते हुए जानते है अनुपमा यादव के कुछ फेमस गाने को
- दिल ना लगाहा (Dil Na Lagaiha)
- एही खातिर आरा अईले
- न्यू ईयर मनि आरा में
- ले ला पुदीना (pudina)
- आ जईहे पांच के
- मोहब्बत को तारस जाओगे
- दुल्हे का सहरा
- बबुनिया नाच के देखावा
अनुपमा यादव के साथ विवाद
अभी कुछ दिन पहले एक कॉल रिकॉर्ड को वायरल किये थे लोग अनुपमा यादव के कॉल बोल करके । जिसके बाद अनुपमा ने कॉल रिकॉर्ड में उनकी आवाज होने से इंकार कर दिया । जैसे ही कोई कलाकार फेमस होने लगता है , कोई न कोई विवाद USKE साथ जुड़ने लगता है , कुछ दिन पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे वो किसी लड़के को किश करते दिख रही थी ।
FAQ : – Anupma Yadav Biography in Hindi
Q1- क्या अनुपमा यादव शादीशुदा हैं?
ANS – अभी तक उनकी शादी नहीं हुए है ।
Q2- अनुपमा यादव का घर कहा है ?
ANS – अनुपमा यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ था
Q3- अनुपमा यादव कहां के रहने वाली है ?
ANS- अनुपमा यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रहने वाली है..
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने अनुपमा यादव के बायोग्राफी (Anupma Yadav Biography IN HINDI )के बारे में बताया , आशा करते है ये पोस्ट आपको पसंद आएगा । इस पोस्ट को पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!!
READ MORE ON –