नमस्ते दोस्तों !! आज के अपने इस पोस्ट में हम एक और आईपीएस अधिकारी के बायोग्राफी के बारे में पढ़ेंगे ।आज Ankita Sharma Ips Biography in hindi के बारे में पढ़ेंगे । अंकिता शर्मा जो की तेज़ आईपीएस अधिकारी है । अपने 3rd एटेम्पट में UPSC_ पास करने वाली अंकिता शर्मा आज के समय में लाखो युवा की प्रेणना श्रोत्र है ।
इस पोस्ट में हम उनके नेटवर्थ , फैमली नाम , और अंकिता शर्मा के बायोग्राफी के बारे में बतायेगे ।

Ankita Sharma Ips Biography in Hindi (अंकिता शर्मा आईपीएस का जीवन परिचय)
नाम (NAME) | अंकिता शर्मा |
उपनाम (Nick Name) | अंकिता |
जन्मदिन (Date of Birth) | 25 अप्रैल 1990 |
उम्र (Age) | 33 साल (2023 तक) |
जन्मस्थान (Birth Place) | दुर्ग, छत्तीसगढ़ |
पेशा | आईपीएस अधिकारी |
बैच | UPSC 2018 |
प्रयास (Attempt) | तीसरा (3rd) |
पिता | राकेश शर्मा |
माता | सविता शर्मा |
पति | विवेकानंद शुक्ला |
Weight | 60 Kg |
हाइट | 5’1″ |
बालों का कलर | काला |
आँखों का कलर | काला |
अंकिता शर्मा कौन हैं?
अंकिता शर्मा भारत के एक तेज आईपीएस अधिकारी है जो की छत्तीसगढ़ राज्य में अपनी ड्यूटी को कर रही है । अंकिता शर्मा ने एंटी नक्सल ऑपरेशन के कमान भी संभाली hue है , उसी समय का उनका फोटो काफी वायरल हुआ था , जिस पर बॉलीवुड की एक्ट्रेस रवीना टंडन ने काफी तारीफ भी किया था । इसके साथ ही अंकिता छत्तीसगढ़ के पहली महिला आईपीएस अधिकारी भी है । कुछ दिनों पहले उनका किसी नेता के साथ विवाद का वीडियो भी वायरल हुआ था । इसके साथ ही अंकिता upsc- के तैयारी करने वाले बच्चे को फ्री शिक्षा भी देती है ।
अंकिता शर्मा का जन्म
अंकिता शर्मा का जन्म छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 25 जून, 1990 को हुआ था । अंकिता के पिता जी का नाम राकेश शर्मा और इनके माता जी नाम सविता शर्मा है ,अंकिता की 3 बहने भी है जिनमे अंकिता सबसे बड़ी है ।
अंकिता शर्मा का परिवार (Ankita Sharma Family)
पिता | राकेश शर्मा |
माता | सविता शर्मा |
पति | विवेकानंद शुक्ला |
बहन | 3 |
अंकिता शर्मा ने UPSC परीक्षा कब पास की थी?
अंकिता ने साल 2018 में UPSC परीक्षा को पास किया था । अंकिता ने अपने 3rd एटेम्पट में इसको क्लियर किया था । आज के समय में अनेक युवा इसकी तैयारी कर रहे है । जिनके लिए अंकिता एक आदर्श है ।
IPS अंकिता शर्मा की UPSC RANK
अंकिता शर्मा ने UPSC 2018 में 203 रैंक को हासिल किया था । अंकिता शर्मा का 3rd एटेम्पट था ।
Ankita Sharma Social Media Account
क्लिक कीजिए | |
क्लिक कीजिए | |
क्लिक कीजिए |
अंकिता शर्मा की शादी, हस्बैंड (Ankita Sharma IPS Marriage, Husband Name)
अंकिता शर्मा ने शादी करने के बाद अपना नाम बदल कर अंकिता शुक्ला कर लिया उनके हस्बैंड का नाम विवेकानंद शुक्ला है । विवेकानंद शुक्ला भारतीय सेना में कार्यकर्त अधिकारी है । अंकिता के अनुसार उनके हस्बैंड ने उनकी काफी हेल्प किया था UPSC- की तैयारी करवाने में ।
आईपीएस अंकिता शर्मा मोबाइल नंबर (ankita sharma ips contact number)
किसी भी आईपीएस का नंबर उनके पोस्टिंग जिले के अधिकारी के आधिकारिक नंबर ही होता है । उनके पर्सनल नंबर के बारे में हमने जानकारी नहीं है और हम ना दे सकते है ।
People Also Ask : –
Q1 – क्या अंकिता शर्मा शराब पीती है?
Ans- अनेक वेबसाइट के डाटा के अनुसार वो ड्रिंक करती है । हम इसके बारे में पुष्टि नहीं करते है ।
Q2 – आईपीएस अंकिता शर्मा की उम्र कितनी है ?
ANS- 33 साल (2023 तक)
Q3 – क्या अंकिता शर्मा IPS शादीशुदा हैं ?
ANS – हाँ, इनके पति का नाम विवेकानंद शुक्ला है…..
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आपको अंकिता शर्मा के बायोग्राफी के बारे में बताया । आशा करते है आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा होगा । अंकिता आज के समय में अनेक युवा जो की upsc- की तैयारी कर रहे है उनकी आदर्श है । इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए दिल से धन्यवाद !!!!!!
READ MORE BIOGRAPHY –