Anjana Singh Biography in Hindi | अंजना सिंह का जीवन परिचय

नमस्ते दोस्तों !!! आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको अंजना सिंह का जीवन परिचय (Anjana Singh Biography in Hindi) के बारे में बतायेगे , इस पोस्ट में हम आपको उनके बायोग्राफी , फैमली , नेटवर्थ के बारे में बतायेगे।अंजना सिंह एक भोजपुरी एक्ट्रेस है , जो अपने भोजपुरी फिल्म करियर की शुरुवात एक और फौलाद फिल्म से किया था ।

Anjana Singh Biography in Hindi | अंजना सिंह का जीवन परिचय

इस पोस्ट की शुरुवात करते है और जानते है अंजना सिंह के विषय में ।

Anjana Singh Biography in Hindi (अंजना सिंह का जीवन परिचय)

पूरा नामअंजना सिंह
व्यवसाय  अभिनेत्री
उम्र (2023)33 Year
जन्म दिन7 अगस्त 1990
जन्म स्थानलखनऊ, उत्तर प्रदेश , भारत
विश्वविद्यालयबाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय , मुजफ्फरपुर , बिहार
स्कूलUpdating Soon
शैक्षणिक योग्यता Graduate
पति का नामयश कुमार मिश्रा (Ex -Husband)
राशि सिंह
जातिसिंह
धर्मHindu
शौकडांस करना
लम्बाई (लगभग)5 फीट 5 इंच
वजन60 Kg
शारीरिक संरचना34-26-36
आँखों का रंगभूरा
बालों का रंगकाला
वैवाहिक स्थितितलाकशुदा
बेटीअदिति
बेटानहीं है…
डेब्यू धारावाहिक भाग ना बचे कोई (2012)
डेब्यू भोजपुरी फिल्मएक और फौलाद (2012)

अंजना सिंह का जन्म उत्तरप्रदेश के एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। इनके माता-पिता के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उनकी एक बेटी है जिसका नाम अदिति है , आज के समय में अंजना एक सफल भोजपुरी एक्ट्रेस है ।

इनकी स्कूल की शिक्षा के बारे में नहीं मालूम है लेकिन इन्होने बिहार के बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय , मुजफ्फरपुर से ग्रेजुएशन का कोर्स को किया है । इन्होने भोजपुरी सिनेमा में एक और फौलाद से अभिनय करना शुरू किया था । उसे पहले ये मॉडल और टीवी सीरियल में काम किया करती थी ।

Anjana Singh Favorite Things

पसंदीदा अभिनेतारणबीर कपूर
पसंदीदा अभिनेत्रीहेमा मालिनी
पसंदीदा फिल्मसीक्रेट सुपरस्टार
पसंदीदा गायकसोनू निगम
पसंदीदा रंग पीला
पसंदीदा वाहनरॉयल इनफील्ड (Bike)

Anjana सिंह की पसंद के एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस हेमा मालिनी है , इसके साथ ही उनको रॉयल इनफील्ड बाइक बहुत पसंद है ।

अंजना सिंह का करियर

अंजना सिंह का करियर एक मॉडल के रूप में शुरू हुआ था ,उसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल में भी काम किया था ,”इन्होने भाग ना बचे कोई ” भोजपुरी सीरियल के साथ टीवी सीरियल की शुरुवात किया था , इसके बाद इन्होने “एक और फौलाद” से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के रूप में कार्य करना शुरू किया था । ये फिल्म साल 2012 में आया था।

अंजना सिंह ने सुपरस्टार पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव निरहुआ, विराज भट्ट, यश कुमार मिश्रा और प्रमोद प्रेमी जैसे दिग्गज भोजपुरी अभिनेताओं के साथ फिल्म किया है। इनको साल 2017 लंदन मे हो रहे अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म पुरस्कार में उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया था । इन्होने अपने फिल्म करियर के 2 साल के अंदर में 25 से अधिक फिल्म को साइन किया था ।

अंजना सिंह की फिल्मों की लिस्ट

1एक और फौलाद
2लहू के दो रंग
3ट्रक ड्राइवर
4गरदा
5बिहारी रिक्शावाला
6हथकड़ी
7बहूरानी
8दुध का कर्ज
9तेरे जैसा यार कहा
10जिगर
11नागराज
12मै उनको साजन चुन लिया
13अनाडी ऑटोवाला
14सनकी दरोगा & Many More …….

रोचक बाते-

1इन्होने अपने फिल्म करियर के 2 साल के अंदर में 25 से अधिक फिल्म को साइन किया था ।
2अंजना सिंह ने सुपरस्टार पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव निरहुआ, विराज भट्ट, यश कुमार मिश्रा और प्रमोद प्रेमी जैसे दिग्गज भोजपुरी अभिनेताओं के साथ फिल्म किया है।
3अंजना सिंह का करियर एक मॉडल के रूप में शुरू हुआ था ।
4उसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल में भी काम किया था ,”इन्होने भाग ना बचे कोई ” भोजपुरी सीरियल के साथ टीवी सीरियल की शुरुवात किया था ।
5Anjana सिंह की पसंद के एक्टर रणबीर कपूर और एक्ट्रेस हेमा मालिनी है ।
6Anjana सिंह को रॉयल इनफील्ड बाइक बहुत पसंद है ।

Anjana Singh Net worth

ज़ी न्यूज़ के एक पोस्ट के अनुसार इनकी नेटवर्थ 21 करोड़ रुपए के आस पास है , ये डाटा इंटरनेट पर उपलब्ध पहले से वेबसाइट के अनुसार है ।

निष्कर्ष

आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह के जीवन परिचय (Anjana Singh Biography in Hindi ) के बारे में बताया , आशा करते है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा , इस तरह के रोचक पोस्ट को पढ़ने के लिए जुड़े हमसे । इस पोस्ट को शेयर भी जरूर करे जिससे ये पोस्ट और लोग तक पहुंच सके ।

READ MORE BIOGRAPHY

Translate »