साई पल्लवी का जीवन परिचय | Sai Pallavi Biography in Hindi

आज के इस पोस्ट में हम (Sai Pallavi Biography in Hindi) साई पल्लवी का जीवन परिचय के बारे में जानकरी देंगे । साई पल्लवी जो की एक मशहूर दक्षिण भारतीय अभिनेत्री है । जैसा की हम सभी जानते है इनको मलयालम फिल्म प्रेमम में मलार की भूमिका के लिए बहुत ही अधिक प्रसिद्धि मिली थी । इस पोस्ट में हम साई पल्लवी का जीवन परिचय, उम्र, हाइट, संपत्ति ,पिता ,परिवार,फिल्मे (  Sai Pallavi  Biography in Hindi , age , family ,Boyfriend ,movies  ,Net Worth ) के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे ।

Sai Pallavi Biography In Hindi | साई पल्लवी का जीवन परिचय
Sai Pallavi Biography In Hindi | साई पल्लवी का जीवन परिचय

कुछ दिनों पहले उनके दिए गए बयान के कारण मीडिया में चर्चा की विषय बनी रही , बहुत से लोग उनके दिए गए बयान के कारण काफी ज्यादा नाराज भी थे ।

चलिए जानते है कुछ रोचक बाते साई पल्लवी के बारे में ।

साई पल्लवी का जीवन परिचय – Sai Pallavi Biography in Hindi

पूरा नाम (Real Name)साईं पल्लवी सेंथमरै
जन्म तारीख (Date of Birth) 9 मई 1992
उम्र (Age)30 साल
जन्म स्थान( Birth Place)कोटागिरी, तमिलनाडु, भारत
गृह नगर (Home Town)कोयंबटूर, तमिलनाडु, भारत
नागरिकता (Nationality)भारतीय
धर्म (Religion)हिन्दू धर्म
शिक्षा (Education)MBBS
स्कूल (School )अविला कॉन्वेंट स्कूल, कोयंबटूर, तमिलनाडु
कालेज (College)त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी,
त्बिलिसी, जॉर्जिया;
राशि (Zodiac Sign)वृषभ राशि
लंबाई (Height)5 फीट 5 इंच
वजन (Weight)55 KG
आँखों का रंग (Eye Color)गहरे भूरे रंग
बालो का रंग( Hair Color)काला
व्यवसाय(Professions)अभिनेत्री, डॉक्टर
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अवैवाहिक
पहली फिल्म (Debut )तेलुगु: फिदा (2017) , तमिल: धाम धूम (2008),मलयालम: प्रेमम (2015)
साई पल्लवी का जीवन परिचय

साई पल्लवी जो की एक डॉक्टर होने के साथ ही साउथ की एक मशहूर एक्ट्रेस है , उनका जन्म 9 मई 1992 को हुआ था , साई जो की एक हिन्दू धर्म पारिवारिक प्रीस्ट भूमि से जुडी हुए है । उनका आँखों का रंग गहरा भूरा है । बालो का रंग काला है । उनकी हाइट 5 फीट 5 इंच है ।

साई पल्लवी का जन्म एवं शुरुआती जीवन

साई पल्लवी का जन्म 9 मई 1992 को हुआ था । उनका जन्म भारत देश के तमिलनाडु राज्य में हुआ था । उनके पिता जो की उत्पाद शुल्क में अफसर थे । जबकि उनकी माँ एक कुशल गृहणी है । उनकी छोटी बहन भी एक अभिनेत्री है , उनकी बहन का नाम पूजा कन्नन है ।

साई पल्लवी की शिक्षा 

साई पल्ल्वी जो की पेशे से एक डॉक्टर हैं और उन्होंने MBBS की पढाई जॉर्जिया से की है ।

साई पल्लवी का परिवार 

साई पल्लवी के पिता का नाम — सेंथमर्रा कन्नन

साई पल्लवी की बहन का नाम — पूजा कन्नन (अभिनत्री )

साई पल्ल्वी की माता का नाम — राधा कन्नन

साई पल्लवी का करियर

इन्होने एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर की शुरुवात 2005 में तमिल फिल्म कस्तूरी मान SE किया था । इसके बाद इन्होने साल 2008 में डांस रियलिटी शो ‘अनगलिल यार अदुथा प्रभु देवा’ में भाग लिया था । इसके साथ ही इन्होने ईटीवी तेलुगु पर प्रसारित होने वाले प्रतियोगिता शो ‘धी अल्टीमेट डांस शो’ सीजन 4 में भाग लिया था । इनका फ़िल्मी करियर की शुरुवात  2008 में तमिल फिल्म ‘धाम धूम’ SE किया था । इनके साल 2017 में आई फिल्म ‘फिदा’ टीवी पर टेलीकास्ट हुआ तो उसको सबसे अधिक टीआरपी रेटिंग  मिला था ।

साई पल्लवी के अवार्ड्स 

  • सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण (दक्षिण) पुरस्कार
  • बेस्ट डेब्यू (फीमेल) अवार्ड
  • सर्वश्रेष्ठ पदार्पण (महिला) पुरस्कार
  • बेस्ट सदर्न डेब्यू अवार्ड 
  • सर्वश्रेष्ठ पदार्पण पुरस्कार 
  • मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस अवार्ड 
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (तेलुगु) पुरस्कार 

साई पल्लवी के विवाद

साई पल्लवी के विवाद उस समय हो गया जब इनका एक व्यान के कारण लोग इनसे नाराज हो गए थे , फिल्म द कश्मीर फाइल्स  रिलीज के बाद इनके दिए गए एक बयान के कारण बहुत विवाद हुआ था ।

Sai Pallavi Net Worth 

Net Worth$4 Million
Net Worth In Indian RupeesRs. 30 Crore INR
Salary4 + CRORE
Monthly Income32 Lakhs +
Last Updated2022 (DEC)
Sai Pallavi Net Worth 

Brands used by Sai Pallavi

LipstickBurgundy lipstick
PerfumeGucci Rush
Face wash for eyesMene & Moy
Face wash for faceLancome Face Wash
Brands used by Sai Pallavi

Frequently Asked Questions

Q- What is the Salary of Sai Pallavi?

ANS- 4 crore Per Year..

Q- What is the Height of Sai Pallavi?

ANS- Sai Pallavi is 1.65 M (5′ 5”).

Q- How much Sai Pallavi Charge per Movie?

ANS 2 Crore Per Film

Q- What is the age of Sai Pallavi?

Ans- 30 Year

Q – What is the net worth of Sai Pallavi?

Ans- 31 Crore Approx as Per Last Update 2022

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने आपको Sai Pallavi Biography in Hindi – साई पल्लवी का जीवन परिचय के बारे में बताया , साथ उनके कुछ इस्तेमाल करने वाले प्रोडक्ट के बारे में भी बताया , यदि आपको भी उनके प्रोडक्ट को इस्तेमाल करना है तो दिए गए लिंक से आप भी प्रोड्कट को खरीद सकते है ।

इस पोस्ट में हम उनके नेटवर्थ के बारे में बताया , इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद !!! आशा करते है इस पोस्ट में दिए गए जानकरी आपके लिए लाभदायक होंगे ।

Read more on PremBlogger

%d bloggers like this: