आज के इस पोस्ट में हम (Sai Pallavi Biography in Hindi) साई पल्लवी का जीवन परिचय के बारे में जानकरी देंगे । साई पल्लवी जो की एक मशहूर दक्षिण भारतीय अभिनेत्री है । जैसा की हम सभी जानते है इनको मलयालम फिल्म प्रेमम में मलार की भूमिका के लिए बहुत ही अधिक प्रसिद्धि मिली थी । इस पोस्ट में हम साई पल्लवी का जीवन परिचय, उम्र, हाइट, संपत्ति ,पिता ,परिवार,फिल्मे ( Sai Pallavi Biography in Hindi , age , family ,Boyfriend ,movies ,Net Worth ) के बारे में आपको पूरी जानकारी देंगे ।

कुछ दिनों पहले उनके दिए गए बयान के कारण मीडिया में चर्चा की विषय बनी रही , बहुत से लोग उनके दिए गए बयान के कारण काफी ज्यादा नाराज भी थे ।
चलिए जानते है कुछ रोचक बाते साई पल्लवी के बारे में ।
साई पल्लवी का जीवन परिचय – Sai Pallavi Biography in Hindi
पूरा नाम (Real Name) | साईं पल्लवी सेंथमरै |
जन्म तारीख (Date of Birth) | 9 मई 1992 |
उम्र (Age) | 30 साल |
जन्म स्थान( Birth Place) | कोटागिरी, तमिलनाडु, भारत |
गृह नगर (Home Town) | कोयंबटूर, तमिलनाडु, भारत |
नागरिकता (Nationality) | भारतीय |
धर्म (Religion) | हिन्दू धर्म |
शिक्षा (Education) | MBBS |
स्कूल (School ) | अविला कॉन्वेंट स्कूल, कोयंबटूर, तमिलनाडु |
कालेज (College) | त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, त्बिलिसी, जॉर्जिया; |
राशि (Zodiac Sign) | वृषभ राशि |
लंबाई (Height) | 5 फीट 5 इंच |
वजन (Weight) | 55 KG |
आँखों का रंग (Eye Color) | गहरे भूरे रंग |
बालो का रंग( Hair Color) | काला |
व्यवसाय(Professions) | अभिनेत्री, डॉक्टर |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | अवैवाहिक |
पहली फिल्म (Debut ) | तेलुगु: फिदा (2017) , तमिल: धाम धूम (2008),मलयालम: प्रेमम (2015) |
साई पल्लवी जो की एक डॉक्टर होने के साथ ही साउथ की एक मशहूर एक्ट्रेस है , उनका जन्म 9 मई 1992 को हुआ था , साई जो की एक हिन्दू धर्म पारिवारिक प्रीस्ट भूमि से जुडी हुए है । उनका आँखों का रंग गहरा भूरा है । बालो का रंग काला है । उनकी हाइट 5 फीट 5 इंच है ।
साई पल्लवी का जन्म एवं शुरुआती जीवन
साई पल्लवी का जन्म 9 मई 1992 को हुआ था । उनका जन्म भारत देश के तमिलनाडु राज्य में हुआ था । उनके पिता जो की उत्पाद शुल्क में अफसर थे । जबकि उनकी माँ एक कुशल गृहणी है । उनकी छोटी बहन भी एक अभिनेत्री है , उनकी बहन का नाम पूजा कन्नन है ।
साई पल्लवी की शिक्षा
साई पल्ल्वी जो की पेशे से एक डॉक्टर हैं और उन्होंने MBBS की पढाई जॉर्जिया से की है ।
साई पल्लवी का परिवार
साई पल्लवी के पिता का नाम — सेंथमर्रा कन्नन
साई पल्लवी की बहन का नाम — पूजा कन्नन (अभिनत्री )
साई पल्ल्वी की माता का नाम — राधा कन्नन
साई पल्लवी का करियर
इन्होने एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर की शुरुवात 2005 में तमिल फिल्म कस्तूरी मान SE किया था । इसके बाद इन्होने साल 2008 में डांस रियलिटी शो ‘अनगलिल यार अदुथा प्रभु देवा’ में भाग लिया था । इसके साथ ही इन्होने ईटीवी तेलुगु पर प्रसारित होने वाले प्रतियोगिता शो ‘धी अल्टीमेट डांस शो’ सीजन 4 में भाग लिया था । इनका फ़िल्मी करियर की शुरुवात 2008 में तमिल फिल्म ‘धाम धूम’ SE किया था । इनके साल 2017 में आई फिल्म ‘फिदा’ टीवी पर टेलीकास्ट हुआ तो उसको सबसे अधिक टीआरपी रेटिंग मिला था ।
साई पल्लवी के अवार्ड्स
- सर्वश्रेष्ठ महिला पदार्पण (दक्षिण) पुरस्कार
- बेस्ट डेब्यू (फीमेल) अवार्ड
- सर्वश्रेष्ठ पदार्पण (महिला) पुरस्कार
- बेस्ट सदर्न डेब्यू अवार्ड
- सर्वश्रेष्ठ पदार्पण पुरस्कार
- मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस अवार्ड
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (तेलुगु) पुरस्कार
साई पल्लवी के विवाद
साई पल्लवी के विवाद उस समय हो गया जब इनका एक व्यान के कारण लोग इनसे नाराज हो गए थे , फिल्म द कश्मीर फाइल्स रिलीज के बाद इनके दिए गए एक बयान के कारण बहुत विवाद हुआ था ।
Sai Pallavi Net Worth
Net Worth | $4 Million |
Net Worth In Indian Rupees | Rs. 30 Crore INR |
Salary | 4 + CRORE |
Monthly Income | 32 Lakhs + |
Last Updated | 2022 (DEC) |
Brands used by Sai Pallavi
Lipstick | Burgundy lipstick |
Perfume | Gucci Rush |
Face wash for eyes | Mene & Moy |
Face wash for face | Lancome Face Wash |
Frequently Asked Questions
Q- What is the Salary of Sai Pallavi?
ANS- 4 crore Per Year..
Q- What is the Height of Sai Pallavi?
ANS- Sai Pallavi is 1.65 M (5′ 5”).
Q- How much Sai Pallavi Charge per Movie?
ANS 2 Crore Per Film
Q- What is the age of Sai Pallavi?
Ans- 30 Year
Q – What is the net worth of Sai Pallavi?
Ans- 31 Crore Approx as Per Last Update 2022
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आपको Sai Pallavi Biography in Hindi – साई पल्लवी का जीवन परिचय के बारे में बताया , साथ उनके कुछ इस्तेमाल करने वाले प्रोडक्ट के बारे में भी बताया , यदि आपको भी उनके प्रोडक्ट को इस्तेमाल करना है तो दिए गए लिंक से आप भी प्रोड्कट को खरीद सकते है ।
इस पोस्ट में हम उनके नेटवर्थ के बारे में बताया , इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद !!! आशा करते है इस पोस्ट में दिए गए जानकरी आपके लिए लाभदायक होंगे ।
Read more on PremBlogger